{"_id":"694a517ef86c9b996b09298d","slug":"examination-centers-changed-due-to-lack-of-furniture-and-human-resources-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"RMPSU: फर्नीचर-मानव संसाधन के अभाव में बदले परीक्षा केंद्र, हाथरस-एटा-कासगंज के ये हैं वो कॉलेज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RMPSU: फर्नीचर-मानव संसाधन के अभाव में बदले परीक्षा केंद्र, हाथरस-एटा-कासगंज के ये हैं वो कॉलेज
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 23 Dec 2025 01:53 PM IST
सार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी ने हाथरस, एटा और कासगंज के परीक्षा केंद्रों को बदला है। यहां फर्नीचर आदि की व्यवस्था नहीं है।
विज्ञापन
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्याल अलीगढ़
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
फर्नीचर और मानव संसाधन के अभाव में राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हाथरस, एटा और कासगंज में बीएड व लॉ कॉलेज के कई परीक्षा केंद्र बदल दिए। 23 दिसंबर से परीक्षाएं नए केंद्रों पर होंगी।
Trending Videos
परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि एसएसआर लॉ कॉलेज शासपुर बरौली एटा के परीक्षार्थी जनता डिग्री कॉलेज परसौं एटा में परीक्षा देंगे। श्रीराम लॉ कॉलेज कासगंज के परीक्षार्थी अब गंजडुंडवारा कॉलेज गंजडुंडवारा, कासगंज में परीक्षा देंगे। पहले दोनों महाविद्यालयों के परीक्षार्थी जेएलएन पीजी कॉलेज एटा में परीक्षा दे रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि जेएलएन पीजी कॉलेज एटा 24 परीक्षा केंद्रों का नोडल केंद्र है। यहां स्वयं महाविद्यालय में संचालित विषयों के छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त तीन महाविद्यालयों के बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर, 24 महाविद्यालयों के बीएड व एमएड और दो लॉ कॉलेजों के विद्यार्थियों की परीक्षा चल रही है। सीमित संसाधन (फर्नीचर व मानव संसाधन) के चलते परीक्षाओं का संचालन संभव नहीं हो पा रहा था।
कुंवर शकूर खान डिग्री कॉलेज जलेसर रोड एटा, भूदेवी खुशाली राम कॉलेज हसायन हाथरस और श्री गुमानी सिंह महाविद्यालय सिकंदराराऊ हाथरस को परीक्षा केंद्र महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय सिकंदराराऊ हाथरस से असंबद्ध करते हुए अब पीसी बागला कॉलेज हाथरस से संबद्ध किया गया है। मंगलवार से बीएड की समस्त परीक्षाएं निर्धारित नए केंद्र पीसी बागला कॉलेज में होंगी।
