{"_id":"694a5ea7a4811fba9c0b45db","slug":"admission-cards-of-two-girl-students-from-one-enrollment-number-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"RMPSU: एक इनरोलमेंट नंबर, जारी कर दिए दो छात्राओं के प्रवेश पत्र, दोनों ही छात्रा परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
RMPSU: एक इनरोलमेंट नंबर, जारी कर दिए दो छात्राओं के प्रवेश पत्र, दोनों ही छात्रा परेशान
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 23 Dec 2025 02:49 PM IST
सार
डीएस कॉलेज की बीएफए की छात्रा आरती वार्ष्णेय के प्रवेश पत्र पर इनरोलमेंट नंबर आरएमपीयू-23164385 दर्ज है, जबकि दूसरी छात्रा अदित्री के प्रवेश पत्र पर आरएमपीयू-23164385 दर्ज है।
विज्ञापन
राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी अलीगढ़
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) ने एक ही इनरोलमेंट नंबर से दो छात्राओं के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। हालांकि, तस्वीर और रोल नंबर अलग-अलग हैं। इससे छात्राएं परेशान हो गई हैं। छात्रा इसे सुधरवाने के लिए विश्वविद्यालय का चक्कर काट रही है।
Trending Videos
छह जनवरी से बीएफए के पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा हो रही है। विश्वविद्यालय ने जो प्रवेश पत्र जारी किया है, उसमें लापरवाही सामने आई है। डीएस कॉलेज की बीएफए की छात्रा आरती वार्ष्णेय के प्रवेश पत्र पर इनरोलमेंट नंबर आरएमपीयू-23164385 दर्ज है, जबकि दूसरी छात्रा अदित्री के प्रवेश पत्र पर आरएमपीयू-23164385 दर्ज है। दोनों इनरोलमेंट नंबर एक होने से छात्राएं परेशान हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरती ने बताया कि विवि की वेबसाइट पर इनरोलमेंट नंबर आरएमपीयू-23164385 डालती हैं, तो अदित्री के पिछले सेमेस्टर के अंक दिखते हैं। इनरोलमेंट नंबर सुधारने के लिए कई बार कॉलेज का चक्कर लगा चुकी हैं, लेकिन सुधार नहीं हुआ। परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों के अलग-अलग इनरोलमेंट नंबर होते हैं। प्रवेश पत्र पर दो छात्राओं के एक जैसे इनरोलमेंट नंबर होने की जांच कराएंगे।
