नए साल का तोहफा: 1 जनवरी से सस्ती हो सकती है सीएनजी, पांच लाख वाहन चालकों को फायदा
अलीगढ़ में अभी कुल 16 सीएनजी पंप संचालित हैं। इनमें से नौ पंप ग्रामीण क्षेत्रों और सात शहर के भीतर हैं। शहर के निवासियों को गैस के लिए लंबी लाइनों से बचाने के लिए जल्द ही दो नए सीएनजी पंप शुरू होने जा रहे हैं।
विस्तार
नए साल की शुरुआत अलीगढ़ जिले के पांच लाख सीएनजी वाहन चालकों के लिए बड़ी राहत लेकर आ सकती है। 1 जनवरी से जिले में सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में कमी आने की संभावना है। गैस रेगुलेटरी बोर्ड द्वारा पूरे देश में एक समान टैरिफ लागू करने और परिवहन शुल्क में कटौती के फैसले से यह बदलाव देखने को मिलेगा।
अब तक लागू व्यवस्था साल 2023 में बनाई गई श्रेणी पर आधारित थी। इसमें गैस के परिवहन शुल्क को दूरी के आधार पर तीन श्रेणियों में बांटा गया है। इसमें 0 से 300 किमी तक 42 रुपये शुल्क है। 300 से 1200 किमी तक 80 रुपये और 1200 किमी से अधिक पर 107 रुपये शुल्क है।
दूरी के आधार पर लगने वाले इस अलग-अलग शुल्क के कारण कई शहरों में गैस महंगी मिलती थी। लेकिन अब बोर्ड ने पूरे देश के लिए एक समान टैरिफ तय कर दिया है, जिससे परिवहन लागत कम होगी और सीधा फायदा उपभोक्ताओं की जेब को मिलेगा। अलीगढ़ में अभी कुल 16 सीएनजी पंप संचालित हैं। इनमें से नौ पंप ग्रामीण क्षेत्रों और सात शहर के भीतर हैं। शहर के निवासियों को गैस के लिए लंबी लाइनों से बचाने के लिए जल्द ही दो नए सीएनजी पंप शुरू होने जा रहे हैं।
टैरिफ की दरों में बदलाव से सीएनजी की दरें कम होने की संभावना है। यह दरें कितनी कम होंगी और नई दर क्या होगी, यह अभी नहीं कहा जा सकता है। इसके लिए घोषणा का इंतजार है।- आलोक गिरि, एरिया हेड, इंडियन ऑयल अदाणी गैस
महंगाई से मिलेगी राहत
परिवहन शुल्क कम होने से न केवल निजी कार चालकों को फायदा होगा, बल्कि ऑटो और वाणिज्यिक वाहनों की लागत घटने से माल ढुलाई और यात्रा भी सस्ती हो सकती है। इसके साथ ही घरों में इस्तेमाल होने वाली पीएनजी के बिल में भी गिरावट आने की उम्मीद जताई जा रही है।
