{"_id":"694a4cf3a77080097f0bd7f2","slug":"history-sheeter-om-prakash-shaka-leg-amputated-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Aligarh News: सिपाही को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर शाका की कटी टांग, पैर में फैल गया था संक्रमण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Aligarh News: सिपाही को गोली मारने वाले हिस्ट्रीशीटर शाका की कटी टांग, पैर में फैल गया था संक्रमण
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 23 Dec 2025 01:34 PM IST
सार
शाका के पैर में गैंगरीन से संक्रमण हुआ था। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकीय सलाह के बाद ऑपरेशन में टांग काटी गई है। वह अभी पुलिस निगरानी में मेडिकल में ही उपचार पा रहा है।
विज्ञापन
जेएन मेडिकल कॉलेज में चल रहा शाका का उपचार
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में सिपाही को गोली मारने की घटना में मुठभेड़ में पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर अपराधी ओमप्रकाश उर्फ शाका की दायीं टांग काटनी पड़ गई। मुठभेड़ में दोनों पांवों में गोली लगने से वह घायल हुआ था। दाएं पैर में गैंगरीन से संक्रमण फैलने के कारण मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन कर उसकी टांग काट दी गई। अभी वह मेडिकल कॉलेज में पुलिस निगरानी में भर्ती है।
Trending Videos
9 नवंबर को पुलिस टीम उसे पकड़ने गई थी। उस दौरान गांव जलालपुर के ओमप्रकाश उर्फ शाका ने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। इसमें पुलिसकर्मी आरक्षी फरीदाबाद हरियाणा का देव दीक्षित गोली लगने से घायल हो गया था। इसके बाद शाका दो बार पुलिस घेराबंदी में चकमा देकर भाग गया था। उसके दो साथी जरूर पकड़े गए। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित हुआ था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी घेराबंदी में तीन दिसंबर की रात पुलिस ने यमुना एक्सप्रेसवे के घांघौली कट के पास उसे दबोचा तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके दोनों पांवों में गोली लगी। उसे कुछ दिन उपचार के बाद जेल दाखिल कर दिया था। कारागार में भी उसका उपचार हुआ। चार दिन पहले मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया। जहां ऑपरेशन कर टखने के नीचे दायां पांव काटना पड़ गया।
वरिष्ठ अधीक्षक कारागार बृजेंद्र सिंह के अनुसार टखने के पास गैंगरीन से संक्रमण हुआ था। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकीय सलाह के बाद ऑपरेशन में टांग काटी गई है। वह अभी पुलिस निगरानी में मेडिकल में ही उपचार पा रहा है।
