{"_id":"694a2a1503c2485709014c87","slug":"provisional-publication-of-voter-list-for-panchayat-elections-today-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchayat Chunav: मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन आज, 1.70 लाख नाम कटे, 2.72 लाख नए जुड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchayat Chunav: मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन आज, 1.70 लाख नाम कटे, 2.72 लाख नए जुड़े
अमर उजाला नेटवर्क, अलीगढ़
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 23 Dec 2025 11:05 AM IST
सार
अलीगढ़ जिले में 2.72 लाख नए नाम जोड़े गए हैं, जिनमें युवाओं की बड़ी संख्या है। फर्जीवाड़े और त्रुटि को रोकने के लिए 1.70 लाख नाम सूची से बाहर किए गए हैं। इनमें मृतक, डुप्लीकेट और अपात्र लोग शामिल हैं। इस तरह पिछले साल मतदाताओं की संख्या 17.84 लाख थी, जो अब बढ़कर 18.88 लाख हो गई है।
विज्ञापन
पंचायत चुनाव।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
अलीगढ़ जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 23 दिसंबर को जिले की मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया जाएगा। जिला प्रशासन ने चुनाव आयोग को 80 लाख मतपत्रों की मांग भेज दी है। इन मतपत्रों की छपाई का काम शुरू हो चुका है। जनवरी के पहले सप्ताह तक यह खेप अलीगढ़ पहुंच जाएगी।
Trending Videos
मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन के माध्यम से जनता को यह सूचना दी जाएगी कि फिलहाल कितने लोग वोट डालने के पात्र हैं। इसके बाद अगले सात दिनों तक दावे और आपत्तियां आमंत्रित की जाएंगी। यदि किसी पात्र का नाम छूट गया है या किसी अपात्र का नाम जुड़ गया है, तो नागरिक इस दौरान शिकायत दर्ज करा सकेंगे। जिलाधिकारी संजीव रंजन कहते हैं कि पंचायत चुनाव की तैयारियों के क्रम में 23 दिसंबर को मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
1.70 लाख नाम कटे, 2.72 लाख नए जुड़े
इस बार मतदाता सूची पुनरीक्षण के बाद जिले के मतदाताओं की प्रोफाइल पूरी तरह बदल गई है। जिले में 2.72 लाख नए नाम जोड़े गए हैं, जिनमें युवाओं की बड़ी संख्या है। फर्जीवाड़े और त्रुटि को रोकने के लिए 1.70 लाख नाम सूची से बाहर किए गए हैं। इनमें मृतक, डुप्लीकेट और अपात्र लोग शामिल हैं। इस तरह पिछले साल मतदाताओं की संख्या 17.84 लाख थी, जो अब बढ़कर 18.88 लाख हो गई है।
एक नजर में आंकड़े
- कुल मतदाता (वर्तमान) - 18.88 लाख
- कुल नए जुड़े मतदाता - 2.72 लाख
- सूची से हटाए गए नाम -1.70 लाख
- मतपत्रों की कुल मांग -80 लाख
- दावे व आपत्तियों का समय - 7 दिन
