{"_id":"694a5a0a4b8d923b84032ac6","slug":"lineman-climbing-pole-gets-electrocuted-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: खंभे पर चढ़े लाइनमैन को लगा करंट, झुलसा, ऊपर से नीचे गिरा, सिर में आई गंभीर चोट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: खंभे पर चढ़े लाइनमैन को लगा करंट, झुलसा, ऊपर से नीचे गिरा, सिर में आई गंभीर चोट
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 23 Dec 2025 02:30 PM IST
सार
ट्रांसफॉर्मर के फेस जोड़ने के लिए लाइनमैन खंभे पर चढ़ा। तभी अचानक हाइटेंशन लाइन में करंट आ गया, जिससे वह झुलसकर नीचे गिर गया। गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई और हाथ भी बुरी तरह झुलस गया।
विज्ञापन
लाइनमैन संजय पाठक
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सादाबाद के गांव सलेमपुर में 22 दिसंबर को शटडाउन लेने के बाद खंभे पर फेस जोड़ने के लिए चढ़े लाइनमैन को करंट लग गया। करंट की चपेट में आने से उनका एक हाथ झुलस गया, जबकि नीचे गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
Trending Videos
गांव सलेमपुर में पिछले दिनों दो ट्रांसफॉर्मर फुंक गए थे, जिन्हें सोमवार को बदला गया था। इस दौरान लाइनमैन संजय पाठक पुत्र मुकुट निवासी गांव उघई ट्रांसफॉर्मर के फेस जोड़ने के लिए खंभे पर चढ़े थे। तभी अचानक हाइटेंशन लाइन में करंट आ गया, जिससे वह झुलसकर नीचे गिर गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट आई और हाथ भी बुरी तरह झुलस गया। हादसे के तुरंत बाद ग्रामीण पवन चौधरी सहित अन्य लोग मौके पर पहुंचे और घायल लाइनमैन को सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। इसके बाद एंबुलेंस से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि कार्य शुरू करने से पहले लाइनमैन ने ऊघई बिजलीघर से शटडाउन लिया था। इसके बावजूद लाइन में करंट आना गंभीर लापरवाही को दर्शाता है। ग्रामीणों ने बिजलीघर पर तैनात एसएसओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एक्सईएन अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
