{"_id":"694a70a9e44605159309ca7d","slug":"girl-trapped-between-two-narrow-walls-in-sadabad-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras Police: खेलते-खेलते बच्ची दो सकरी दीवारों के बीच फंसी, पुलिस ने रेस्क्यू कर ऐसे बचाई जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras Police: खेलते-खेलते बच्ची दो सकरी दीवारों के बीच फंसी, पुलिस ने रेस्क्यू कर ऐसे बचाई जान
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Tue, 23 Dec 2025 04:06 PM IST
सार
दोनों दीवारों के बीच जगह कम थी। बच्ची को निकालना इतना आसान भी नहीं था। दीवारों के बीच फंसी बच्ची रो रही थी और परेशान थी। पुलिस ने बच्ची को बात मे लगाया। उसके बाद शुरू हुआ 30 मिनट का रेस्क्यू...
विज्ञापन
सकरी दीवारों के बीच फंसी बच्ची, दीवारों के बीच से पुलिस ने निकाला सकुशल
- फोटो : पुलिस
विज्ञापन
विस्तार
एक बच्ची छत पर खेलते-खेलते दो सकरी दीवारों के बीच फंस गई। जगह बहुत कम थी, पर हाथरस पुलिस ने रेस्क्यू कर बच्ची को उन दीवारों के बीच से निकाला और उसकी जान बचाई। परिजनों ने पुलिस के रेस्क्यू को सेल्यूट किया।
Trending Videos
हाथरस के साथाबाद थाना अंतर्गत भगत सिंह कॉलोनी में दो मकानों की दीवारों के बीच सकरी सी जगह है। 23 दिसंबर को एक बच्ची छत पर खेल रही थी। बच्ची खेलते-खेलते सकरी दीवारों के बीच में गिर गई। वह नीचे तक चली गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सादाबाद पुलिस और मिशन शक्ति टीम वहां पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों दीवारों के बीच जगह कम थी। बच्ची को निकालना इतना आसान भी नहीं था। दीवारों के बीच फंसी बच्ची रो रही थी और परेशान थी। पुलिस ने बच्ची को बात मे लगाया। उसके बाद दीवारों को काटा गया। पुलिस और मिशन शक्ति टीम ने 30 मिनट का रेस्क्यू कर बच्ची को सकुशल बाहर निकाल लिया। बाहर निकालने के बाद बच्ची का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया, जिसमें उसकी स्थिति सामान्य मिली। उपचार के बाद बच्ची को परिजनों के सुपुर्द कर दिया । परिजनों ने हाथरस पुलिस के रेस्क्यू की प्रशंसा की।
