सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Unable to withstand the pressure from the SIR (Special Investigation Team)...the BLO (Booth Level Officer) went missing after writing a letter.

Hathras News: एसआईआर का दबाव सहन नहीं कर पा रहा...पत्र लिखकर लापता हुआ बीएलओ

संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस Updated Wed, 10 Dec 2025 02:29 AM IST
विज्ञापन
Unable to withstand the pressure from the SIR (Special Investigation Team)...the BLO (Booth Level Officer) went missing after writing a letter.
विज्ञापन
एसआईआर का दबाव सहन नहीं कर पा रहा हूं...बीएलओ मोरमुकुट सिंह यह पत्र आदर्श इंटर कॉलेज महौ में देकर लापता हो गए। उन्होंने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। देर शाम तक किसी ने पत्र पर गौर नहीं किया, शाम को प्रधानाचार्य ने एसडीएम को जानकारी दी तो उनकी तलाश शुरू हुई। बाद में उनके अलीगढ़ में अपनी एक रिश्तेदारी में मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
Trending Videos




मोरमुकुट सिंह आदर्श इंटर कॉलेज महौ में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है और उनकी ड्यूटी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में सिंकदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 342 पर लगी है। वह नौरंगाबाद अलीगढ़ के रहने वाले हैं। वह रोजाना की तरह मंगलवार सुबह अपने विद्यालय में पहुंचे और विद्यालय में तैनात चौकीदार को पत्र थमा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन




चौकीदार ने दोपहर करीब 11 बजे पत्र विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार गुप्ता को सौंप दिया, जिसे प्रधानाचार्य ने डाक के जरिये डीआईओएस कार्यालय में भेज दिया। यहां पत्र पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और पूरा दिन गुजर गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे विद्यालय की प्रधानाचार्य अपने लेखाकार के साथ एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह के पास पहुंची और मामले से अवगत कराया।




इसी बीच बीएलओ ने अपने बैंक खाते में जमा धनराशि पत्नी के खाते में स्थानांतरित कर दी। इसके प्रशासनिक हल्कों में खलबली मच गई। पुलिस से बीएलओ के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की गई, लेकिन मोबाइल बंद होने से समस्या आ रही थी। देर शाम को बीएलओ अलीगढ़ में ही अपनी एक रिश्तेदारी मिल गए।




एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य ने सूचना देने में लापरवाही बरती थी। उक्त बीएलओ अपनी रिश्तेदारी में ही गए थे। शाम को वह अपने परिवार में सकुशल पहुंच गए। बीएलओ का कार्य बहुत काफी अच्छा है, अपने बूथ की वह 50 प्रतिशत मैपिंग भी पूरी कर चुके हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed