{"_id":"69388da90735f71a4d03db62","slug":"unable-to-withstand-the-pressure-from-the-sir-special-investigation-teamthe-blo-booth-level-officer-went-missing-after-writing-a-letter-hathras-news-c-56-1-sali1016-141502-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: एसआईआर का दबाव सहन नहीं कर पा रहा...पत्र लिखकर लापता हुआ बीएलओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: एसआईआर का दबाव सहन नहीं कर पा रहा...पत्र लिखकर लापता हुआ बीएलओ
संवाद न्यूज एजेंसी, हाथरस
Updated Wed, 10 Dec 2025 02:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एसआईआर का दबाव सहन नहीं कर पा रहा हूं...बीएलओ मोरमुकुट सिंह यह पत्र आदर्श इंटर कॉलेज महौ में देकर लापता हो गए। उन्होंने अपना मोबाइल भी बंद कर लिया। देर शाम तक किसी ने पत्र पर गौर नहीं किया, शाम को प्रधानाचार्य ने एसडीएम को जानकारी दी तो उनकी तलाश शुरू हुई। बाद में उनके अलीगढ़ में अपनी एक रिश्तेदारी में मिलने पर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
मोरमुकुट सिंह आदर्श इंटर कॉलेज महौ में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है और उनकी ड्यूटी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में सिंकदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 342 पर लगी है। वह नौरंगाबाद अलीगढ़ के रहने वाले हैं। वह रोजाना की तरह मंगलवार सुबह अपने विद्यालय में पहुंचे और विद्यालय में तैनात चौकीदार को पत्र थमा दिया।
चौकीदार ने दोपहर करीब 11 बजे पत्र विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार गुप्ता को सौंप दिया, जिसे प्रधानाचार्य ने डाक के जरिये डीआईओएस कार्यालय में भेज दिया। यहां पत्र पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और पूरा दिन गुजर गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे विद्यालय की प्रधानाचार्य अपने लेखाकार के साथ एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह के पास पहुंची और मामले से अवगत कराया।
इसी बीच बीएलओ ने अपने बैंक खाते में जमा धनराशि पत्नी के खाते में स्थानांतरित कर दी। इसके प्रशासनिक हल्कों में खलबली मच गई। पुलिस से बीएलओ के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की गई, लेकिन मोबाइल बंद होने से समस्या आ रही थी। देर शाम को बीएलओ अलीगढ़ में ही अपनी एक रिश्तेदारी मिल गए।
एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य ने सूचना देने में लापरवाही बरती थी। उक्त बीएलओ अपनी रिश्तेदारी में ही गए थे। शाम को वह अपने परिवार में सकुशल पहुंच गए। बीएलओ का कार्य बहुत काफी अच्छा है, अपने बूथ की वह 50 प्रतिशत मैपिंग भी पूरी कर चुके हैं।
Trending Videos
मोरमुकुट सिंह आदर्श इंटर कॉलेज महौ में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है और उनकी ड्यूटी विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में सिंकदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 342 पर लगी है। वह नौरंगाबाद अलीगढ़ के रहने वाले हैं। वह रोजाना की तरह मंगलवार सुबह अपने विद्यालय में पहुंचे और विद्यालय में तैनात चौकीदार को पत्र थमा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चौकीदार ने दोपहर करीब 11 बजे पत्र विद्यालय के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार गुप्ता को सौंप दिया, जिसे प्रधानाचार्य ने डाक के जरिये डीआईओएस कार्यालय में भेज दिया। यहां पत्र पर किसी ने ध्यान नहीं दिया और पूरा दिन गुजर गया। शाम करीब साढ़े पांच बजे विद्यालय की प्रधानाचार्य अपने लेखाकार के साथ एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह के पास पहुंची और मामले से अवगत कराया।
इसी बीच बीएलओ ने अपने बैंक खाते में जमा धनराशि पत्नी के खाते में स्थानांतरित कर दी। इसके प्रशासनिक हल्कों में खलबली मच गई। पुलिस से बीएलओ के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की गई, लेकिन मोबाइल बंद होने से समस्या आ रही थी। देर शाम को बीएलओ अलीगढ़ में ही अपनी एक रिश्तेदारी मिल गए।
एसडीएम सदर राजबहादुर सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य ने सूचना देने में लापरवाही बरती थी। उक्त बीएलओ अपनी रिश्तेदारी में ही गए थे। शाम को वह अपने परिवार में सकुशल पहुंच गए। बीएलओ का कार्य बहुत काफी अच्छा है, अपने बूथ की वह 50 प्रतिशत मैपिंग भी पूरी कर चुके हैं।