{"_id":"6938604830657bb14e0c6871","slug":"nidhi-saraswat-chiragveer-wedding-2025-12-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nidhi Saraswat Wedding: विवाह बंधन में बंधे निधि और चिरागवीर, सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रही यह शादी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nidhi Saraswat Wedding: विवाह बंधन में बंधे निधि और चिरागवीर, सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रही यह शादी
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Wed, 10 Dec 2025 12:06 AM IST
सार
कथावाचक निधि सारस्वत व उनकी छोटी बहन मशहूर भजन गायिका नेहा के कारण यह शादी सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही थी। कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी के बाद इस शादी को लेकर लोग उत्सुक थे।
विज्ञापन
चिरागवीर और निधि सारस्वतको आशीर्वाद देतीं सीमा उपाध्याय
- फोटो : स्वयं
विज्ञापन
विस्तार
मशहूर कथावाचक निधि सारस्वत और पूर्व मंंत्री स्व. रामवीर उपाध्याय के बेटे चिरागवीर उपाध्याय 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंध गए। गाजियाबाद में दोनों ने सात फेरे लिए। 11 दिसंबर को चिरागवीर दंपती अपने पैतृक गांव पहुंचेंगे। गांव में इसकी तैयारियां की जा रही हैं।
Trending Videos
9 दिसंबर को गाजियाबाद के नायाब वेदांता फार्म में शादी समारोह शाही अंदाज में संपन्न हुआ। जिसमें राजनीतिक हस्तियों के साथ आध्यात्म जगत के लोग भी पहुंचे। कुछ रस्मों के दौरान परिवार को पूर्व मंत्री स्व. रामवीर उपाध्याय की कमी खली।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक वीडियो में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं चिरागवीर की मां सीमा उपाध्याय उन्हें याद कर भावुक होती नजर आईं। 7 दिसंबर से गाजियाबाद में विवाह की रस्में शुरू हो गई थीं। 8 और 9 दिसंबर के कार्यक्रम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
पूर्व मंत्री के इकलौते बेटे चिरागवीर की शादी काफी समय से चर्चा में थी। कथावाचक निधि सारस्वत व उनकी छोटी बहन मशहूर भजन गायिका नेहा के कारण यह शादी सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड कर रही थी। कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी के बाद इस शादी को लेकर लोग उत्सुक थे। इसलिए शादी से जुड़ी हर जानकारी पर नजर बनाए हुए थे।