Aligarh News: बिना पंजीकरण चल रहे अस्पताल और क्लीनिक सील, एक को नोटिस, चार पर मुकदमा
खैर में गौमत चौराहा के पास शर्मा डेंटल क्लीनिक, मुकेश क्लीनिक, केके हॉस्पिटल और सोफा नहर पर स्थित सितेंद्र क्लीनिक पर छापा मारा । इन अस्पतालों को अक्तूबर और नवंबर माह में नोटिस जारी किया जा चुका है।
विस्तार
अलीगढ़ जिले में अवैध अस्पतालों का धंधा तेजी से फलफूल रहा है। खूब किरकिरी होने के बाद विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक विभागीय अधिकारियों ने 47 अस्पतालों, क्लीनिक व लैब को नोटिस दिया है। जिसमें 9 दिसंबर को नोडल अधिकारी ने मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर खैर में तीन अस्पताल को सील और एक को नोटिस दिया है। इन सभी पर खैर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
नोडल अधिकारी डॉ. अमित शर्मा ने मंगलवार को खैर की नायब तहसीलदार काजोल और वरिष्ठ सहायक हरवीर चौधरी के साथ गौमत चौराहा के पास शर्मा डेंटल क्लीनिक, मुकेश क्लीनिक, केके हॉस्पिटल और सोफा नहर पर स्थित सितेंद्र क्लीनिक पर छापा मारा । इन अस्पतालों को अक्तूबर और नवंबर माह में नोटिस जारी किया जा चुका है। जिसमें इन अस्पतालों और क्लीनिक ने पंजीकरण और चिकित्सक के अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए। टीम ने तीन अस्पतालों को सील कर दिया, जबकि शर्मा डेंटल क्लीनिक को 10 दिन का समय देते हुए नोटिस जारी किया है।
स्वास्थ्य विभाग शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप आमजन को सुरक्षित एवं मानक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है। अवैध चिकित्सा कार्य किसी भी दशा में जारी नहीं रहने दिए जाएंगे। भविष्य में भी ऐसे प्रतिष्ठानों पर इसी प्रकार की कड़ी कार्रवाई की जाएगी।-डॉ. नीरज त्यागी, सीएमओ