सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hathras News ›   Youth dies after his bike catches fire at petrol pump

Hathras: भरवाते समय पेट्रोल युवक व इंजन पर गिरा, आग की लपटों ने घेरा, बुझा घर का चिराग, देखिए वीडियो में

अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस Published by: चमन शर्मा Updated Tue, 09 Dec 2025 10:47 PM IST
सार

इकलौते बेटे का शव आते ही मां बदहवास हो गईं। वे हंगामे के दौरान ही रोते-रोते वह बेहोश हो गईं। परिजनों ने उन्हें संभाला। इधर घर पर पत्नी अनुराधा का भी रो-रो कर बुरा हाल था। वह भी बार-बार सदमे में जा रही थीं।

विज्ञापन
Youth dies after his bike catches fire at petrol pump
आग के बाद भागता युवक - फोटो : वीडियो ग्रैब
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक सप्ताह पहले इगलास रोड स्थित पंप पर पेट्रोल भरवाने के दौरान आग लगने से झुलसे युवक शैलेंद्र (30) की 9  दिसंबर को सफदरगंज अस्पताल दिल्ली में उपचार के दौरान मौत हो गई। मंगलवार को परिजन शव लेकर आए तो ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने शव रखकर पेट्रोल पंप को सीज करने की मांग करते हुए चार घंटे तक हंगामा किया।

Trending Videos


इससे पहले युवक की मौत की सूचना मिलते ही संचालक और कर्मचारी पेट्रोल पंप बंद कर भाग गए। सूचना पर सीओ सिटी योगेंद्र कृष्ण नारायण और थाना हाथरस गेट पुलिस भी मौके पहुंच गई। ग्रामीणों ने पहले पेट्रोल पंप और फिर गांव के मोड़ पर हंगामा किया। यहां जाम भी लगाया। सीओ ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों व परिजनों को समझाया और कार्रवाई का भरोसा देकर पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन


शैलेंद्र बुधु नगला हेमराज निवासी मूलचंद के पुत्र थे और गैस सिलिंडरों की सप्लाई करने का कार्य करते थे।पिता ने सोमवार को पेट्रोल पंप संचालक केशव सिंह राणा और सेल्समैन की लापरवाही को घटना के जिम्मेदार बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मंगलवार की सुबह दिल्ली में शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसके बाद दोपहर तीन बजे परिजन शव लेकर सीधे पेट्रोल पंप पर पहुंच गए।

परिजन दिल्ली से शव लेकर सीधे पंप पर पहुंचे, इसके बाद यहां काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सिकंदराराऊ से युवक के ससुराल पक्ष के लोग भी पहुंच गए थे। यहां ग्रामीणों ने पंप सीज करने और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हंगामा किया।

सीओ ने ग्रामीणों को समझाया। ग्रामीण जैसे-तैसे शव लेकर गांव के मोड़ पर पहुंचे। फिर यहां एकत्रित हो गए। इस बीच उच्च अधिकारियों से भी बात की गई। पुलिस ने परिजनों को एफआइआर की कॉपी दिखाई, जिसके आधार पर जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया। लगभग चार घंटे चले हंगामे के बाद परिजन अंतिम संस्कार के लिए तैयार हुए। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में शव का अंतिम संस्कार हुआ।

शिकायत मिलने ही सोमवार को प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई थी। परिजन कार्रवाई को लेकर आक्रोशित थे, जिन्हें आश्वासन दिया गया है। जल्द ही गिरफ्तारी कर मामले में कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन की परिवार के प्रति सहानुभूति है।-योगेंद्र कृष्ण नारायण, सीओ सिटी
घटना की सूचना मिली है। अभी पूरे प्रकरण की जानकारी कर रहे हैं, जिसके बाद कुछ कहा जा सकता है।-अमित पांडेय, सेल्स ऑफिसर आईओसी

ऐसे हुई थी घटना

गत 2 दिसंबर की दोपहर करीब 12बजे शैलेंद्र बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोशन के इगलास रोड पंप पर गए थे। पंप एक ही सेल्समैन था और वह वाहनों में पेट्रोल डाल रहा था, साथ ही रुपये भी ले रहा था। सेल्समैन ने आगे वाले वाहन में पेट्रोल भरने के लिए पाइप का नोजल बाइक की टंकी में लगाकर लॉक कर दिया और छोड़ दिया। इसी दौरान पाइप खिंचने से नोजल निकल गया और पेट्रोल पीछे बाइक सवार शैलेंद्र पर गिर गया। बाइक के इंजन पर पेट्रोल गिरने से उसमें आग लग गई और शैलेंद्र भी आग की लपटों में घिर गया था। तभी से उनका सफदरजंग अस्पताल दिल्ली में उपचार चल रहा था।

इकलौते बेटे का शव देख बेहोश हुई मां
इकलौते बेटे का शव आते ही मां बदहवास हो गईं। वे हंगामे के दौरान ही रोते-रोते वह बेहोश हो गईं। परिजनों ने उन्हें संभाला। इधर घर पर पत्नी अनुराधा का भी रो-रो कर बुरा हाल था। वह भी बार-बार सदमे में जा रही थीं। परिवार की हालत देख ग्रामीणों की आंखों में भी आंसू थे। शैलेंद्र अकेला बेटा था। चार साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसे अपने पीछे तीन साल का बेटा है तथा डेढ़ साल की बेटी को छोड़ा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed