{"_id":"68f3c542ff707cbcaf0a29db","slug":"untrained-doctor-absconding-after-boy-death-2025-10-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: बालक की मौत के बाद से अप्रशिक्षित चिकित्सक फरार, नहीं मिलने पर क्लीनिक पर नोटिस चस्पा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: बालक की मौत के बाद से अप्रशिक्षित चिकित्सक फरार, नहीं मिलने पर क्लीनिक पर नोटिस चस्पा
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Sat, 18 Oct 2025 10:20 PM IST
सार
एमओआईसी मुरसान जांच के लिए पहुंचे, लेकिन आरोपी चिकित्सक नहीं मिले। लोगों से पूछताछ की। अप्रशिक्षित चिकित्सक के क्लीनिक पर नोटिस चस्पा कर दिया है, जिसमें उससे सीएमओ कार्यालय आकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।
विज्ञापन
नोटिस चस्पा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस में मुरसान के गांव कोटा में बुखार से बालक की मौत मामले में अब पुलिस व स्वास्थ्य विभाग दोनों ही आरोपी अप्रशिक्षित चिकित्सक को तलाश रहे हैं। सीएमओ के निर्देश पर 18 अक्तूबर को प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) गांव पहुंचे और क्लीनिक पर नोटिस भी चस्पा किया।
Trending Videos
कोटा निवासी राजकुमार के बेटे सतेंद्र (12) की 16 अक्तूबर को तबीयत खराब हो गई थी। वह सर्दी व बुखार से पीड़ित था। हालत में सुधार न होने पर उसे गांव में ही अप्रशिक्षित चिकित्सक को दिखाया। राजकुमार का आरोप है कि उसके इंजेक्शन लगाने के बाद से ही सतेंद्र की हालत बिगड़ी थी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। डिप्टी सीएमओ व नोडल अधिकारी डा. एमआई आलम ने गांव में पहुंचकर परिजनों से बात की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएमओ डाॅ. मंजीत सिंह के निर्देश पर 18 अक्तूबर को फिर एमओआईसी मुरसान जांच के लिए पहुंचे, लेकिन आरोपी चिकित्सक नहीं मिले। लोगों से पूछताछ की। अप्रशिक्षित चिकित्सक के क्लीनिक पर नोटिस चस्पा कर दिया है, जिसमें उससे सीएमओ कार्यालय आकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है।