{"_id":"6969522126730b252305110b","slug":"when-she-was-not-allowed-to-see-her-husbands-face-she-called-the-police-hathras-news-c-56-1-hts1004-143249-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: पति का चेहरा नहीं देखने दिया तो पुलिस को बुलाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: पति का चेहरा नहीं देखने दिया तो पुलिस को बुलाया
विज्ञापन
विज्ञापन
हसायन के गांव पिछौती के युवक की बीमारी चलते हुई मौत के बाद ससुरालियों ने चेहरा दिखाने से इंकार कर दिया। इस पर महिला ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। बाद में दोनों पक्षों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार हुआ।
पिछौती निवासी श्वेतांक (29) पुत्र बदन सिंह कासगंज जनपद में होम्योपैथी विभाग में तैनात था। उसका बड़ा भाई भिवाड़ी में रहता है। तबीयत खराब होने के कारण पिछले काफी समय से वह भिवाड़ी में ही रह रहा था, जहां उसका उपचार चल रहा था। इधर, पिछले एक साल से पत्नी से विवाद भी चल रहा था। इस कारण परेशान महिला अपने मायके हाथरस में रह रही थी। महिला के भाई ने बताया कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि उपचार के दौरान श्वेतांक की मौत हो गई है। वे लोग गांव पिछौती पहुंच गए। वहां जानबूझ कर शव को नहीं लाया गया और रात में सीधे ही गंगाजी ले जाने लगे। चेहरा न दिखाने पर मृतक की पत्नी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
मृतक अपने पीछे पत्नी व एक छह साल की बच्ची को बिलखता छोड़ गया है। एसएचओ हसायन गिरीशचंद्र गौतम ने बताया कि महिला की शिकायत पर पोस्टमार्टम कराया था। महिला ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है।
Trending Videos
पिछौती निवासी श्वेतांक (29) पुत्र बदन सिंह कासगंज जनपद में होम्योपैथी विभाग में तैनात था। उसका बड़ा भाई भिवाड़ी में रहता है। तबीयत खराब होने के कारण पिछले काफी समय से वह भिवाड़ी में ही रह रहा था, जहां उसका उपचार चल रहा था। इधर, पिछले एक साल से पत्नी से विवाद भी चल रहा था। इस कारण परेशान महिला अपने मायके हाथरस में रह रही थी। महिला के भाई ने बताया कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली कि उपचार के दौरान श्वेतांक की मौत हो गई है। वे लोग गांव पिछौती पहुंच गए। वहां जानबूझ कर शव को नहीं लाया गया और रात में सीधे ही गंगाजी ले जाने लगे। चेहरा न दिखाने पर मृतक की पत्नी ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक अपने पीछे पत्नी व एक छह साल की बच्ची को बिलखता छोड़ गया है। एसएचओ हसायन गिरीशचंद्र गौतम ने बताया कि महिला की शिकायत पर पोस्टमार्टम कराया था। महिला ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है।
