{"_id":"695f3e9fa231c0036d05a0a3","slug":"winter-season-in-hathras-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras Weather: सर्दी का सितम, शीतलहर से जनजीवन बेहाल, रात भर रहा कोहरा, दिन भर गलन से कांपते रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras Weather: सर्दी का सितम, शीतलहर से जनजीवन बेहाल, रात भर रहा कोहरा, दिन भर गलन से कांपते रहे लोग
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:50 AM IST
विज्ञापन
सार
कृषि वैज्ञानिक डाॅ. बलवीर सिंह ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और गलन से राहत मिलने के आसार कम हैं और कोहरे का असर भी बना रह सकता है।
कड़ाके की ठंड के बीच सादाबाद में अलाव तापते लोग
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हाथरस जिले में 7 जनवरी को सुबह से ही गलन भरी सर्दी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं हैं। 6 जनवरी को आधी रात के बाद से ही छाया कोहरा 7 जनवरी की सुबह तक बना रहा, जिससे दृश्यता काफी कम रही। दिन भर लोगों की कंपकंपी छूटती रही। सर्दी से निजात पाने के लिए वे हीटर, ब्लाेअर और अलाव का सहारा लेते नजर आए।
Trending Videos
7 जनवरी को दिन चढ़ने के बावजूद सूरज के दर्शन नहीं हो सके। पूरे दिन घने बादल छाए रहे, जिससे गलन बनी रही। ठंडी हवाओं के चलते लोग गर्म कपड़ों में भी ठिठुरते नजर आए। 6 जनवरी की अपेक्षा अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और पारा 14 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान बुधवार को भी पांच डिग्री सेल्सियस रहा, जिससे सुबह-शाम सर्दी का असर ज्यादा महसूस किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौसम के इस मिजाज का असर जनजीवन के साथ-साथ बाजारों पर भी साफ दिखाई दिया। गलन के कारण लोग घरों से निकलने से बचते नजर आए। प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की संख्या बेहद कम रही। दुकानदार दिनभर ग्राहकों की राह देखते रहे। शाम होते-होते ठंड और बढ़ गई, जिससे बाजार जल्दी बंद होने लगे। चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर सुुबह से ही अलाव सुलगते नजर आए। कृषि वैज्ञानिक डाॅ. बलवीर सिंह ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों तक ठंड और गलन से राहत मिलने के आसार कम हैं और कोहरे का असर भी बना रह सकता है।
सादाबाद में सर्दी का सितम, शीतलहर से जनजीवन बेहाल
सादाबाद क्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। चौराहों, बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर लोग अलाव सेकते हुए नजर आ रहे हैं। सादाबाद में बुधवार को अधिकतम तापमान 15 तथा न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा। सीएचसी प्रभारी डॉ. दानवीर सिंह ने बताया कि ठंड बढ़ने से बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। गर्म खाद्य वस्तुओं का सेवन करें, गुनगुना पानी पीएं।