{"_id":"69209503807bf354960b50a7","slug":"woman-caught-selling-liquor-husband-absconding-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hathras News: परचूनी की दुकान पर छापा, शराब बेचते हुए महिला पकड़ी, पति दीवार फांदकर फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hathras News: परचूनी की दुकान पर छापा, शराब बेचते हुए महिला पकड़ी, पति दीवार फांदकर फरार
अमर उजाला नेटवर्क, हाथरस
Published by: चमन शर्मा
Updated Fri, 21 Nov 2025 10:06 PM IST
सार
पति-पत्नी परचून की दुकान में शराब बेचने का काम कर रहे हैं। पुलिस आरोपी की परचून के दुकान पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी दुकान के पीछे की दीवार फांदकर भाग गया। महिला पकड़ी गई।
विज्ञापन
कोतवाली मुरसान, हाथरस
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
मुरसान पुलिस ने क्षेत्र के गांव कलुआ की नगरिया में एक दुकान में छापा मारकर 125 क्वार्टर देसी शराब बरामद की। पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला का पति मौके से फरार हो गया।
Trending Videos
उपनिरीक्षक देवेंद्रपाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव में रामकुमार और उसकी पत्नी काफी समय से अपनी दुकान में शराब बेचने का काम कर रहे हैं। 20 नवंबर को पुलिस आरोपी की परचून की दुकान पर पहुंची। पुलिस को देखते ही आरोपी दुकान के पीछे की दीवार फांदकर भाग गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पास के एक खुले कमरे में रखी कटी के अंदर से दो पेटियों में 96 क्वार्टर दिलवर ब्रांड की देसी (मसाला) शराब और एक 10 लीटर के प्लास्टिक के डिब्बे के अंदर से 29 क्वार्टर देसी शराब बरामद हुई। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र प्रताप गिरी का कहना है कि शराब को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।