{"_id":"692c93e24588d53b3f027748","slug":"a-pickup-collided-with-an-e-rickshaw-after-a-tyre-burst-injuring-six-orai-news-c-224-1-ori1005-137513-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: टायर फटने से ई-रिक्शा से टकराई पिकअप, छह घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: टायर फटने से ई-रिक्शा से टकराई पिकअप, छह घायल
विज्ञापन
फोटो- 01 कोंच सीएचसी से घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाते। संवाद
विज्ञापन
कोंच। टायर फटने से अनियंत्रित हुई पिकअप सामने से आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गई। हादसे में ई-रिक्शा सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के चर्दुरा गांव से दूध के डिब्बा लाद कर शनिवार की रात एक पिकअप कोंच आ रही थी। वह सीएचसी के सामने पहुंची कि तभी उसका अगला टायर फट गया। इससे पिकअप अनियंत्रित होकर सामने आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गई। इससे उसमें सवार कोंच के सागर तालाब निवासी राजकुमारी (52), अनीता (55), शालू (40), वैभव (15), अनिल (55) ई -रिक्शा मंगल सिंह (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख दौड़े लोगों ने सभी को उठाकर सीएचसी पहुंचाया। यहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
परिजनों ने बताया कि ई-रिक्शे में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। वह पड़री स्थित एक विवाह घर से खाना खाकर घर लौट रहे थे। हादसे में राजकुमारी व अनीता की हालत नाजुक बताई जा रही है। राजकुमारी को कानपुर व अनीता, शालू, मंगल, वैभव व अनिल को झांसी रेफर किया गया है।
एक साथ छह घायल पहुंचे सीएचसी, मची खलबली
सीएचसी के ठीक सामने हुए सड़क हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी को उठाकर सीएचसी पहुंचाया। घटना के समय वहां एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट व दो तीन अन्य कर्मचारी मौजूद थे। एक साथ छह मरीज पहुंचते ही वहां खलबली मच गई। सूचना के कुछ देर बाद तीन एंबुलेंसों से सभी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के चर्दुरा गांव से दूध के डिब्बा लाद कर शनिवार की रात एक पिकअप कोंच आ रही थी। वह सीएचसी के सामने पहुंची कि तभी उसका अगला टायर फट गया। इससे पिकअप अनियंत्रित होकर सामने आ रहे ई-रिक्शा से टकरा गई। इससे उसमें सवार कोंच के सागर तालाब निवासी राजकुमारी (52), अनीता (55), शालू (40), वैभव (15), अनिल (55) ई -रिक्शा मंगल सिंह (35) गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख दौड़े लोगों ने सभी को उठाकर सीएचसी पहुंचाया। यहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने बताया कि ई-रिक्शे में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। वह पड़री स्थित एक विवाह घर से खाना खाकर घर लौट रहे थे। हादसे में राजकुमारी व अनीता की हालत नाजुक बताई जा रही है। राजकुमारी को कानपुर व अनीता, शालू, मंगल, वैभव व अनिल को झांसी रेफर किया गया है।
एक साथ छह घायल पहुंचे सीएचसी, मची खलबली
सीएचसी के ठीक सामने हुए सड़क हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी को उठाकर सीएचसी पहुंचाया। घटना के समय वहां एक डॉक्टर, एक फार्मासिस्ट व दो तीन अन्य कर्मचारी मौजूद थे। एक साथ छह मरीज पहुंचते ही वहां खलबली मच गई। सूचना के कुछ देर बाद तीन एंबुलेंसों से सभी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।

फोटो- 01 कोंच सीएचसी से घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाते। संवाद

फोटो- 01 कोंच सीएचसी से घायलों को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाते। संवाद