{"_id":"692c98157d457234d30f4869","slug":"vegetable-market-relocation-becomes-a-headache-solution-pending-orai-news-c-224-1-ori1005-137515-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: सब्जी बाजार स्थानांतरण बना सिरदर्द, समाधान अधर में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: सब्जी बाजार स्थानांतरण बना सिरदर्द, समाधान अधर में
विज्ञापन
विज्ञापन
कालपी। मनीगंज बजरिया से स्थानांतरित सब्जी बाजार प्रशासन के लिए लगातार चुनौती बना हुआ है। शनिवार को हुई नगर पालिका की बैठक में समाधान खोजने का प्रयास तो किया गया, लेकिन निष्कर्ष न निकलने से स्थिति जस की तस बनी रही। रविवार को भी सब्जी विक्रेता पुराने स्थान के साथ-साथ नए स्थानों पर दुकानें लगाए नजर आए।
मनीगंज में लगने वाला बाजार सुबह के समय आवागमन में बाधा उत्पन्न करता था। इसको लेकर विद्यालय संचालकों सहित क्षेत्रवासियों ने शिकायत की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने बाजार को पुराने रेलवे वाली गली में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन नया स्थान एकांत होने के कारण खरीदार कम पहुंचे। साथ ही बंदरों के आतंक से दुकानदार परेशान रहे। स्थिति से नाराज सब्जी विक्रेता शनिवार को दोबारा मनीगंज में ही बैठ गए थे। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हटाने का प्रयास किया, जिस पर विवाद की स्थिति बन गई। बाद में प्रशासन ने समझाइश देकर समाधान निकालने का आश्वासन दिया था। देर शाम नगर पालिका में हुई बैठक में प्रशासन व सब्जी विक्रेताओं के बीच चर्चा तो हुई, पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका।
इधर, रविवार को सब्जी बाजार पुराने स्थान के साथ-साथ रेलवे स्टेशन रोड और लंका मीनार परिसर में भी संचालित हुआ। एसडीएम ने कहा कि आवागमन व जाम की समस्या को देखते हुए मनीगंज स्थित पुराने स्थान पर अब बाजार नहीं लगाया जाएगा। प्रशासन वैकल्पिक जगह तलाश रहा है।
Trending Videos
मनीगंज में लगने वाला बाजार सुबह के समय आवागमन में बाधा उत्पन्न करता था। इसको लेकर विद्यालय संचालकों सहित क्षेत्रवासियों ने शिकायत की थी। मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम मनोज कुमार सिंह ने बाजार को पुराने रेलवे वाली गली में शिफ्ट कराने के निर्देश दिए थे, लेकिन नया स्थान एकांत होने के कारण खरीदार कम पहुंचे। साथ ही बंदरों के आतंक से दुकानदार परेशान रहे। स्थिति से नाराज सब्जी विक्रेता शनिवार को दोबारा मनीगंज में ही बैठ गए थे। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हटाने का प्रयास किया, जिस पर विवाद की स्थिति बन गई। बाद में प्रशासन ने समझाइश देकर समाधान निकालने का आश्वासन दिया था। देर शाम नगर पालिका में हुई बैठक में प्रशासन व सब्जी विक्रेताओं के बीच चर्चा तो हुई, पर कोई ठोस निर्णय नहीं हो सका।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर, रविवार को सब्जी बाजार पुराने स्थान के साथ-साथ रेलवे स्टेशन रोड और लंका मीनार परिसर में भी संचालित हुआ। एसडीएम ने कहा कि आवागमन व जाम की समस्या को देखते हुए मनीगंज स्थित पुराने स्थान पर अब बाजार नहीं लगाया जाएगा। प्रशासन वैकल्पिक जगह तलाश रहा है।