{"_id":"693b0fbc4f6297469d074356","slug":"grooms-cousin-indulges-in-celebratory-firing-injures-three-orai-news-c-224-1-ori1005-137916-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: दूल्हे के चचेरे भाई ने की हर्ष फायरिंग, गोली लगने से तीन घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: दूल्हे के चचेरे भाई ने की हर्ष फायरिंग, गोली लगने से तीन घायल
विज्ञापन
फोटो - 03 हर्ष फायरिंग में घायल हुआ दुल्हन का भाई हेमंत। स्रोत परिजन
- फोटो : हादसे में घायल होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती श्रद्धालु।
विज्ञापन
कोंच (उरई)। नदीगांव थाना क्षेत्र के सिवनी बुजुर्ग में बुधवार रात विवाह समारोह में डांस के दौरान दूल्हे के चचेरे भाई ने हर्ष फायरिंग कर दी। गोली लगने से दुल्हन के चाचा व भाई और दूल्हे की भतीजी घायल हो गए। तीनों को सीएचसी, मेडिकल कॉलेज फिर कानपुर रेफर कर दिया गया। उधर, दूल्हे के चचेरे भाई की लोगों पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। दुल्हन के पिता की तहरीर पर पुलिस ने दूल्हे के चचेरे भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवनी बुजुर्ग निवासी लल्ला भइया की पुत्री आकांक्षा की शादी मैनपुरी के अंकेश के साथ बुधवार को होनी थी। रात करीब 11 बजे बरात गांव में घूम रही रही। डीजे पर बराती डांस कर रहे थे। इसी दौरान दूल्हे के चचेरे भाई मैनपुरी जिले के मोहल्ला बागवान निवासी शिवम ने औरैया निवासी शीलू तिवारी की लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दी। डांस करते समय गोली दुल्हन के चाचा शेरसिंह (35), भाई हेमंत (17) व दूल्हे का भतीजे अन्नू (9) लग गई। तीनों घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।
मौजूद रिश्तेदारों ने गाड़ियों से तीनों को कोंच अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत होने पर तीनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया है। वहीं ,मौजूद लोगों ने आरोपी शिवम को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
बताया गया कि सुबह अन्नू को कानपुर से आगरा रेफर किया गया है। दुल्हन के पिता ने शिवम के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह चौहान ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
रात में दूल्हे को भी ले गई पुलिस, सुबह पूरी हुईं रस्में
कोंच। बरात चढ़ते समय हुई हर्ष फायरिंग ने पूरे गांव में अफरातफरी मचा दी। कुछ देर के लिए वहां मातम सा छा गया। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी, जिस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हर्ष फायरिंग करने वाले युवक के साथ दूल्हे को भी थाने ले गई। इससे शादी की रस्में थम गईं। सुबह पुलिस ने दूल्हे को छोड़ा तब आगे की रस्में पूरी हो सकीं और गुरुवार दोपहर दुल्हन की विदाई हो पाई।
ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले सहित पूरी बरात की कर दी पिटाई
नाच- गाने के दौरान हर्ष फायरिंग होते ही तीन लोग घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। हादसा देखते ही ग्रामीण भड़क उठे और फायरिंग करने वाले युवक सहित पूरी बरात की जमकर धुनाई कर दी। हालात ऐसे बने कि कई बराती जान बचाने के लिए गलियों में भागते नजर आए।
Trending Videos
नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवनी बुजुर्ग निवासी लल्ला भइया की पुत्री आकांक्षा की शादी मैनपुरी के अंकेश के साथ बुधवार को होनी थी। रात करीब 11 बजे बरात गांव में घूम रही रही। डीजे पर बराती डांस कर रहे थे। इसी दौरान दूल्हे के चचेरे भाई मैनपुरी जिले के मोहल्ला बागवान निवासी शिवम ने औरैया निवासी शीलू तिवारी की लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दी। डांस करते समय गोली दुल्हन के चाचा शेरसिंह (35), भाई हेमंत (17) व दूल्हे का भतीजे अन्नू (9) लग गई। तीनों घायल होकर जमीन पर गिर पड़े।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौजूद रिश्तेदारों ने गाड़ियों से तीनों को कोंच अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत होने पर तीनों को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। हालत में सुधार न होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया है। वहीं ,मौजूद लोगों ने आरोपी शिवम को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
बताया गया कि सुबह अन्नू को कानपुर से आगरा रेफर किया गया है। दुल्हन के पिता ने शिवम के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह चौहान ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
रात में दूल्हे को भी ले गई पुलिस, सुबह पूरी हुईं रस्में
कोंच। बरात चढ़ते समय हुई हर्ष फायरिंग ने पूरे गांव में अफरातफरी मचा दी। कुछ देर के लिए वहां मातम सा छा गया। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी, जिस पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और हर्ष फायरिंग करने वाले युवक के साथ दूल्हे को भी थाने ले गई। इससे शादी की रस्में थम गईं। सुबह पुलिस ने दूल्हे को छोड़ा तब आगे की रस्में पूरी हो सकीं और गुरुवार दोपहर दुल्हन की विदाई हो पाई।
ग्रामीणों ने फायरिंग करने वाले सहित पूरी बरात की कर दी पिटाई
नाच- गाने के दौरान हर्ष फायरिंग होते ही तीन लोग घायल होकर जमीन पर गिर पड़े। हादसा देखते ही ग्रामीण भड़क उठे और फायरिंग करने वाले युवक सहित पूरी बरात की जमकर धुनाई कर दी। हालात ऐसे बने कि कई बराती जान बचाने के लिए गलियों में भागते नजर आए।

फोटो - 03 हर्ष फायरिंग में घायल हुआ दुल्हन का भाई हेमंत। स्रोत परिजन- फोटो : हादसे में घायल होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती श्रद्धालु।

फोटो - 03 हर्ष फायरिंग में घायल हुआ दुल्हन का भाई हेमंत। स्रोत परिजन- फोटो : हादसे में घायल होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती श्रद्धालु।