{"_id":"6931ed4019ab0de76100475c","slug":"history-sheeter-and-his-accomplice-shot-in-the-leg-during-encounter-arrested-orai-news-c-224-1-ori1005-137665-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी को पैर में लगी गोली, गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी को पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
विज्ञापन
फोटो - 02 संबोधित करती भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित। संवाद
विज्ञापन
उरई। कोतवाली क्षेत्र के करमेर रोड ओवरब्रिज के नीचे पुलिस, एसओजी की संयुक्त टीम से हिस्ट्रीशीटर व उसके साथी से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने पैर में गोली मारकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा, कारतूस व एक बाइक मिली है। दोनों ने दो दोस्तों के साथ मिलकर युवक को तमंचे से गोली मार दी थी तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।
30 नवंबर को उरई कोतवाली क्षेत्र के तुफैलपुरवा में मामूली विवाद के बाद बम्हौरी निवासी सतेंद्र उर्फ सत्तू व जौराखेरा निवासी गोलू ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इंदिरा नगर निवासी अंशुल और अनुज पर तमंचे से फायरिंग की थी। इस हमले में अनुज के सीने में गोली लगी थी, जबकि अंशुल बच गया था। परिजनों ने अनुज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। उसे कानपुर रेफर कर दिया गया था यहां उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने सतेंद्र, गोलू समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों को लगाया था।
बुधवार की रात उरई कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को जानकारी मिली कि दो आरोपी बाइक से जा रहे हैं। इस पर टीम ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। बताया कि सतेंद्र थाना का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर करीब पांच मामले दर्ज हैं जबकि राघवेंद्र उर्फ गोलू पर एक मामला दर्ज है। बाकी अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। उनके पास से दो तमंचे, कारतूस व एक बाइक मिली है। एसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
Trending Videos
30 नवंबर को उरई कोतवाली क्षेत्र के तुफैलपुरवा में मामूली विवाद के बाद बम्हौरी निवासी सतेंद्र उर्फ सत्तू व जौराखेरा निवासी गोलू ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इंदिरा नगर निवासी अंशुल और अनुज पर तमंचे से फायरिंग की थी। इस हमले में अनुज के सीने में गोली लगी थी, जबकि अंशुल बच गया था। परिजनों ने अनुज को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। उसे कानपुर रेफर कर दिया गया था यहां उसका इलाज चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने सतेंद्र, गोलू समेत चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। एसपी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीमों को लगाया था।
बुधवार की रात उरई कोतवाली पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को जानकारी मिली कि दो आरोपी बाइक से जा रहे हैं। इस पर टीम ने उनका पीछा किया तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गए। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार और अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा मौके पर पहुंचे। बताया कि सतेंद्र थाना का हिस्ट्रीशीटर है। उस पर करीब पांच मामले दर्ज हैं जबकि राघवेंद्र उर्फ गोलू पर एक मामला दर्ज है। बाकी अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है। उनके पास से दो तमंचे, कारतूस व एक बाइक मिली है। एसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

फोटो - 02 संबोधित करती भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित। संवाद

फोटो - 02 संबोधित करती भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित। संवाद