{"_id":"6148d2528ebc3eb62630a6b2","slug":"honorable-people-opened-the-book-gave-the-account-of-four-and-a-half-years-orai-news-knp653403091","type":"story","status":"publish","title_hn":"माननीयों ने खोली किताब, दिया साढ़े चार साल का हिसाब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
माननीयों ने खोली किताब, दिया साढ़े चार साल का हिसाब
विज्ञापन

कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन जानकारी देते
- फोटो : ORAI

उरई। सलाम कीजिए, आली जनाब आए हैं, यह साढ़े चार सालों का देने हिसाब आए हैं। यूं तो है फिल्म आंधी के गीत के बोल लेकिन सोमवार को इसकी याद जिले के तीनों विधायकों की प्रेसवार्ता ने ताजी करा दी। जब विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र के विकास कार्यों की किताबें (बुकलेट) खोलकर उनका बखान करना शुरू किया।
इसे सुनकर किसी भी मीडियाकर्मी को यह नहीं लगा कि साढ़े चार साल में भले ही जिले की सूरत ज्यादा न बदली हो, लेकिन विधायकों के प्रयासों में कोई कमी नहीं रही। ऐसा शायद पहली बार हुआ जब जनता के बीच जाने से ठीक कुछ समय पहले जनता को साढ़े साल का हिसाब देने का फैसला किया गया। प्रस्तुत है जिले की तीनों सीटों उरई, कालपी और माधौगढ़ विधानसभा के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड उन्हीं की जुबानी...
भाजपा विधायक कुंवर नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने सरकार के साढ़े चार साल में हुए कामकाज गिनाए। उन्होंने बताया कि इस सरकार में कालपी विधानसभा क्षेत्र में जो विकास हुआ है, वह पहले कभी नहीं हुआ।
सोमवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में तहसीलदार बलराम गुप्ता व नायब तहसीलदार राजेश पाल की मौजूदगी में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विधायक ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक विकास निधि से 45 परियोजनाएं विधानसभा क्षेत्र में चल रही हैं। 6 कुओं का जीर्णोद्धार किया गया है। मुख्यमंत्री नगरी अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत कालपी नगर के 10 स्थानों में सड़कों का निर्माण किया गया है।
मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत कदौरा नगर में पांच स्थानों में सड़कों का निर्माण कराया गया है। विधायक निधि द्वारा कालपी के अलग-अलग 23 ऐतिहासिक, पौराणिक तथा धर्म स्थानों के आसपास कार्य कराये गए है। 623 लाख रुपये की लागत से प्राइमरी एवं जूनियर विद्यालयों में बाउंड्रीवाल, नाले में पुल का निर्माण कराया जा चुका है। 730 लाख रुपये की लागत से कार्य निर्माणाधीन है।
पाल सरेनी में यमुना नदी में रुके हुए पुल के निर्माण को स्वीकृत करा कर 66 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित कराई जा चुकी है। त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत कालपी मगरोल मार्ग एवं तिग्रेस्वर संपर्क मार्ग एक करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है सिहारी दाउदपुर मार्ग में 156 लाख रुपये की लागत से तैयार कराया गया है। सिहारी-चेल्लापुर मार्ग पर 171 लाख रुपये की लागत से संपर्क मार्ग बनाया जा रहा है।
विज्ञापन
Trending Videos
इसे सुनकर किसी भी मीडियाकर्मी को यह नहीं लगा कि साढ़े चार साल में भले ही जिले की सूरत ज्यादा न बदली हो, लेकिन विधायकों के प्रयासों में कोई कमी नहीं रही। ऐसा शायद पहली बार हुआ जब जनता के बीच जाने से ठीक कुछ समय पहले जनता को साढ़े साल का हिसाब देने का फैसला किया गया। प्रस्तुत है जिले की तीनों सीटों उरई, कालपी और माधौगढ़ विधानसभा के विधायकों का रिपोर्ट कार्ड उन्हीं की जुबानी...
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा विधायक कुंवर नरेंद्र पाल सिंह जादौन ने सरकार के साढ़े चार साल में हुए कामकाज गिनाए। उन्होंने बताया कि इस सरकार में कालपी विधानसभा क्षेत्र में जो विकास हुआ है, वह पहले कभी नहीं हुआ।
सोमवार को पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में तहसीलदार बलराम गुप्ता व नायब तहसीलदार राजेश पाल की मौजूदगी में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में विधायक ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक विकास निधि से 45 परियोजनाएं विधानसभा क्षेत्र में चल रही हैं। 6 कुओं का जीर्णोद्धार किया गया है। मुख्यमंत्री नगरी अल्प विकसित व मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत कालपी नगर के 10 स्थानों में सड़कों का निर्माण किया गया है।
मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत कदौरा नगर में पांच स्थानों में सड़कों का निर्माण कराया गया है। विधायक निधि द्वारा कालपी के अलग-अलग 23 ऐतिहासिक, पौराणिक तथा धर्म स्थानों के आसपास कार्य कराये गए है। 623 लाख रुपये की लागत से प्राइमरी एवं जूनियर विद्यालयों में बाउंड्रीवाल, नाले में पुल का निर्माण कराया जा चुका है। 730 लाख रुपये की लागत से कार्य निर्माणाधीन है।
पाल सरेनी में यमुना नदी में रुके हुए पुल के निर्माण को स्वीकृत करा कर 66 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित कराई जा चुकी है। त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत कालपी मगरोल मार्ग एवं तिग्रेस्वर संपर्क मार्ग एक करोड़ 71 लाख रुपये की लागत से बनाया गया है सिहारी दाउदपुर मार्ग में 156 लाख रुपये की लागत से तैयार कराया गया है। सिहारी-चेल्लापुर मार्ग पर 171 लाख रुपये की लागत से संपर्क मार्ग बनाया जा रहा है।