{"_id":"697bb8fc28baa96d520cd68d","slug":"no-voters-name-will-be-left-out-dm-orai-news-c-224-1-ori1005-139817-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"किसी भी मतदाता का नाम नहीं छूटेगा : डीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
किसी भी मतदाता का नाम नहीं छूटेगा : डीएम
विज्ञापन
विज्ञापन
उरई। विशेष प्रांगण पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत चल रही मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया में जिला प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रहा है। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से छूटने नहीं दिया जाएगा और सभी को उनका अधिकार सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तहसील एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि एसआईआर के दौरान प्राप्त नोटिसों और आपत्तियों का त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण किया जाए। जहां भी दस्तावेजों की कमी या त्रुटि सामने आ रही है, वहां संबंधित व्यक्तियों को तत्काल मार्गदर्शन देकर सुधार कराया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है, इसलिए इसमें शुद्धता और पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में दर्ज हो और किसी को भी अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। अभियान के तहत अधिकारियों द्वारा गांव-गांव और वार्ड-वार्ड पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं तथा मौके पर ही समाधान भी कराया जा रहा है।
प्रशासन की इस पहल से लोगों में भरोसा बढ़ा है और बड़ी संख्या में नागरिक अपने दस्तावेजों के साथ पहुंचकर नाम जोड़ने, संशोधन कराने व आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि पूरी प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराई जाएगी, ताकि आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची पूर्णत: अद्यतन हो सके। (संवाद)
Trending Videos
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तहसील एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि एसआईआर के दौरान प्राप्त नोटिसों और आपत्तियों का त्वरित एवं पारदर्शी निस्तारण किया जाए। जहां भी दस्तावेजों की कमी या त्रुटि सामने आ रही है, वहां संबंधित व्यक्तियों को तत्काल मार्गदर्शन देकर सुधार कराया जाए, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है, इसलिए इसमें शुद्धता और पारदर्शिता अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन का उद्देश्य है कि प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम सूची में दर्ज हो और किसी को भी अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। अभियान के तहत अधिकारियों द्वारा गांव-गांव और वार्ड-वार्ड पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनी जा रही हैं तथा मौके पर ही समाधान भी कराया जा रहा है।
प्रशासन की इस पहल से लोगों में भरोसा बढ़ा है और बड़ी संख्या में नागरिक अपने दस्तावेजों के साथ पहुंचकर नाम जोड़ने, संशोधन कराने व आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया में भाग ले रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि पूरी प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराई जाएगी, ताकि आगामी चुनावों से पहले मतदाता सूची पूर्णत: अद्यतन हो सके। (संवाद)
