{"_id":"697bb9570ff00975e40074d5","slug":"the-delegation-will-meet-the-chief-minister-regarding-the-problems-of-the-traders-orai-news-c-224-1-ori1005-139816-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalaun News: व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा प्रतिनिधिमंडल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jalaun News: व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा प्रतिनिधिमंडल
विज्ञापन
फोटो-26-प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मौजूद व्यापारी नेता। संवाद
विज्ञापन
उरई। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की प्रदेश स्तरीय कार्यसमिति की बैठक एक होटल में संपन्न हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधान परिषद सभापति कु. मानवेंद्र सिंह ने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के इस युग में स्थानीय व्यापारियों को अपने पैरों को मजबूती से जमाए रखना होगा। व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं और उनके हितों का संरक्षण आवश्यक है।
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और मॉल्स के कारण छोटे व्यापारियों के सामने कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। स्थानीय स्तर पर व्यापारी वर्ग की समस्याओं का निराकरण जरूरी है। उन्होंने बताया कि इन मुद्दों को लेकर विस्तृत एजेंडा तैयार किया गया है और प्रदेश स्तर का व्यापारी प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा, ताकि संगठित होकर समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभाई जा सके।
विशिष्ट अतिथि कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी और सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने भी व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने जीएसटी की जटिल प्रक्रिया, ऑनलाइन व्यापार से पारंपरिक व्यापारियों को हो रही कठिनाइयां, मंडी शुल्क, वन नेशन–वन टैक्स, लघु उद्योग लगाने में अधिकारियों द्वारा अपनाई जा रही बंद खिड़की प्रणाली, तथा दुकान और मकान पर बढ़ते करों जैसी समस्याओं पर चिंता व्यक्त की।
सम्मेलन को पूर्व सांसद बांदा भैरोप्रसाद मिश्रा, पूर्व विधायक मुजफ्फरनगर अशोक कंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, महेंद्र मयूर जैन, राजेंद्र गुप्ता, राजेंद्र शुक्ला कानपुर, डीएन अग्रवाल आगरा, श्यामसुंदर केसरी मिर्जापुर, चारुचंद्र खरे बांदा, रामकिशोर मिश्रा कानपुर, सुनील दुबे कन्नौज, जिलाध्यक्ष अरुण त्रिपाठी, हरिओम बाजपेई, भरत कुरेले सत्य प्रकाश सिंह गोरखपुर, जितेंद्र सोनी झांसी ने भी संबोधित किया। संचालन प्रदेश महामंत्री डॉ. दिलीप सेठ ने किया। स्वागत अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने किया। इस दौरान शशि सोमेंद्र सिंह, अरुण गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, नवाज़ ख़ान, राघवेंद्र गुप्ता सहित कई जिलों के व्यापारी मौजूद रहे।
Trending Videos
बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष मुकुंद मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म और मॉल्स के कारण छोटे व्यापारियों के सामने कई समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। स्थानीय स्तर पर व्यापारी वर्ग की समस्याओं का निराकरण जरूरी है। उन्होंने बताया कि इन मुद्दों को लेकर विस्तृत एजेंडा तैयार किया गया है और प्रदेश स्तर का व्यापारी प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा, ताकि संगठित होकर समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय भूमिका निभाई जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशिष्ट अतिथि कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी और सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने भी व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने जीएसटी की जटिल प्रक्रिया, ऑनलाइन व्यापार से पारंपरिक व्यापारियों को हो रही कठिनाइयां, मंडी शुल्क, वन नेशन–वन टैक्स, लघु उद्योग लगाने में अधिकारियों द्वारा अपनाई जा रही बंद खिड़की प्रणाली, तथा दुकान और मकान पर बढ़ते करों जैसी समस्याओं पर चिंता व्यक्त की।
सम्मेलन को पूर्व सांसद बांदा भैरोप्रसाद मिश्रा, पूर्व विधायक मुजफ्फरनगर अशोक कंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, महेंद्र मयूर जैन, राजेंद्र गुप्ता, राजेंद्र शुक्ला कानपुर, डीएन अग्रवाल आगरा, श्यामसुंदर केसरी मिर्जापुर, चारुचंद्र खरे बांदा, रामकिशोर मिश्रा कानपुर, सुनील दुबे कन्नौज, जिलाध्यक्ष अरुण त्रिपाठी, हरिओम बाजपेई, भरत कुरेले सत्य प्रकाश सिंह गोरखपुर, जितेंद्र सोनी झांसी ने भी संबोधित किया। संचालन प्रदेश महामंत्री डॉ. दिलीप सेठ ने किया। स्वागत अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने किया। इस दौरान शशि सोमेंद्र सिंह, अरुण गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, नवाज़ ख़ान, राघवेंद्र गुप्ता सहित कई जिलों के व्यापारी मौजूद रहे।
