{"_id":"6963f78bf753aa3b530b879b","slug":"ev-and-defense-companies-want-to-set-up-factories-in-bida-55-have-contacted-jhansi-news-c-11-1-jhs1004-717788-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: बीडा में कारखाना लगाना चाहती हैं ईवी और डिफेंस कंपनियां, 55 ने साधा संपर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: बीडा में कारखाना लगाना चाहती हैं ईवी और डिफेंस कंपनियां, 55 ने साधा संपर्क
विज्ञापन
विज्ञापन
झांसी। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) बसने से पहले ही आकार लेने लगा है। ईवी और डिफेंस समेत अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी 55 सरकारी और निजी कंपनियां यहां कारखाना लगाने, डिपो स्थापित करने के लिए जमीन चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने बीडा से संपर्क साधा है।
नोएडा की तरह झांसी में 33 गांवों में 22825 हेक्टेयर में बीडा विकसित किया जा रहा है। इस ‘औद्योगिक शहर’ का मास्टर प्लान सिंगापुर की कंपनी ने तैयार किया है। इस साल बीडा में कंपनियों को भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। जमीन खरीद का काम काफी तेजी से चल रहा है, जो कि छह महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। कंपनियों ने भी यहां पर कारखाना/ उद्योग लगाने के लिए बीडा प्रशासन से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। इसके लिए बीडा में तीन उद्योग मित्र की भी तैनाती की गई, जो संपर्क करने वाली कंपनियों से चर्चा करके उनका प्रस्ताव लेते हैं। अब तक देश की छोटी-बड़ी 55 कंपनियों ने बीडा में जमीन लेने के लिए इच्छा जताई है। इसके लिए बीडा प्रशासन को उन्होंने ई-मेल भी किया है। बीडा प्रशासन की ओर से कंपनियों को बताया गया है कि भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू होते ही उन्हें जानकारी दे दी जाएगी।
इन मुख्य कंपनियों ने भी दिखाई रुचि
- कॉनकॉर : भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड यानी कॉनकॉर भारत की प्रमुख लॉजिस्टिक्स और कंटेनर ट्रांसपोर्ट कंपनी है, जो बीडा में डिपो बनाना चाहती है। चूंकि, झांसी में बड़े क्षेत्र में रेलवे और इससे जुड़े कारखाना आदि हैं, ऐसे में रेल लाइन के पास ही ये कंपनी डिपो के लिए भूमि चाहती है।
- बीईएमएल : भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड यानी बीईएमएल भारत की मुख्य पब्लिक सेक्टर कंपनी है, जो भारी इंजीनियरिंग और निर्माण उद्योग से जुड़ी वस्तुएं बनाती है। यह भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आती है। रक्षा और एयरोस्पेस, रेल, मेट्रो आदि की मशीनरी और उपकरण का निर्माण करती है। झांसी में सेना की फील्ड फायरिंग रेंज भी है। ऐसे में बीईएमएल ने भी बीडा में जमीन लेने की इच्छा जताई है।
- ईवी कंपनी : इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली एक निजी कंपनी ने भी बीडा में संपर्क किया है। ये कंपनी बीडा में ईवी वाहन बनाने का प्लांट लगाने के लिए करीब 50 एकड़ भूमि चाहती है।
ये उद्योग भी लगेंगे
- फार्मा, ऑटोमोबाइल और फूड प्रॉसेसिंग
- हरित ऊर्जा उपकरण उत्पादन
- मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली यूनिट्स
- टेक्नोलॉजी आधारित एवं स्वच्छ उद्योग
- ई-कॉमर्स और वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक्स
वर्जन..
55 कंपनियों ने ई-मेल के जरिये बीडा में जमीन लेने की इच्छा जताई है, इसमें कई सरकारी और निजी कंपनियां शामिल हैं। जैसे ही भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी, वैसे ही इन कंपनियों को जानकारी दे दी जाएगी। आगे कई और कंपनियाें के बीडा में जमीन लेने के लिए आगे आने की संभावना है। - लाल कृष्ण, विशेष कार्यकारी अधिकारी, बीडा।
Trending Videos
नोएडा की तरह झांसी में 33 गांवों में 22825 हेक्टेयर में बीडा विकसित किया जा रहा है। इस ‘औद्योगिक शहर’ का मास्टर प्लान सिंगापुर की कंपनी ने तैयार किया है। इस साल बीडा में कंपनियों को भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। जमीन खरीद का काम काफी तेजी से चल रहा है, जो कि छह महीने में पूरा करने का लक्ष्य है। कंपनियों ने भी यहां पर कारखाना/ उद्योग लगाने के लिए बीडा प्रशासन से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। इसके लिए बीडा में तीन उद्योग मित्र की भी तैनाती की गई, जो संपर्क करने वाली कंपनियों से चर्चा करके उनका प्रस्ताव लेते हैं। अब तक देश की छोटी-बड़ी 55 कंपनियों ने बीडा में जमीन लेने के लिए इच्छा जताई है। इसके लिए बीडा प्रशासन को उन्होंने ई-मेल भी किया है। बीडा प्रशासन की ओर से कंपनियों को बताया गया है कि भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू होते ही उन्हें जानकारी दे दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन मुख्य कंपनियों ने भी दिखाई रुचि
- कॉनकॉर : भारतीय कंटेनर निगम लिमिटेड यानी कॉनकॉर भारत की प्रमुख लॉजिस्टिक्स और कंटेनर ट्रांसपोर्ट कंपनी है, जो बीडा में डिपो बनाना चाहती है। चूंकि, झांसी में बड़े क्षेत्र में रेलवे और इससे जुड़े कारखाना आदि हैं, ऐसे में रेल लाइन के पास ही ये कंपनी डिपो के लिए भूमि चाहती है।
- बीईएमएल : भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड यानी बीईएमएल भारत की मुख्य पब्लिक सेक्टर कंपनी है, जो भारी इंजीनियरिंग और निर्माण उद्योग से जुड़ी वस्तुएं बनाती है। यह भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आती है। रक्षा और एयरोस्पेस, रेल, मेट्रो आदि की मशीनरी और उपकरण का निर्माण करती है। झांसी में सेना की फील्ड फायरिंग रेंज भी है। ऐसे में बीईएमएल ने भी बीडा में जमीन लेने की इच्छा जताई है।
- ईवी कंपनी : इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली एक निजी कंपनी ने भी बीडा में संपर्क किया है। ये कंपनी बीडा में ईवी वाहन बनाने का प्लांट लगाने के लिए करीब 50 एकड़ भूमि चाहती है।
ये उद्योग भी लगेंगे
- फार्मा, ऑटोमोबाइल और फूड प्रॉसेसिंग
- हरित ऊर्जा उपकरण उत्पादन
- मैन्युफैक्चरिंग और असेंबली यूनिट्स
- टेक्नोलॉजी आधारित एवं स्वच्छ उद्योग
- ई-कॉमर्स और वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक्स
वर्जन..
55 कंपनियों ने ई-मेल के जरिये बीडा में जमीन लेने की इच्छा जताई है, इसमें कई सरकारी और निजी कंपनियां शामिल हैं। जैसे ही भूमि आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी, वैसे ही इन कंपनियों को जानकारी दे दी जाएगी। आगे कई और कंपनियाें के बीडा में जमीन लेने के लिए आगे आने की संभावना है। - लाल कृष्ण, विशेष कार्यकारी अधिकारी, बीडा।