{"_id":"6609b0de01fc9073b9082f24","slug":"for-the-first-time-workers-in-tendu-leaf-plucking-will-get-11-days-advance-wages-jhansi-news-c-131-1-ltp1002-112556-2024-04-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi News: तेंदू पत्ता तुड़ान में पहली बार श्रमिकों को 11 दिनों की मिलेगी एडवांस मजदूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi News: तेंदू पत्ता तुड़ान में पहली बार श्रमिकों को 11 दिनों की मिलेगी एडवांस मजदूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
ललितपुर। तेंदू पत्ता तुड़ान में पहली बार वन निगम ने ग्रामीणों को 11 दिनों की मजदूरी एडवांस में देने की कार्ययोजना तैयार की है। मजदूरों को दो हजार रुपये प्रति मानक बोरा दिया जाएगा। पिछले वर्ष 1650 रुपये प्रति बोरा दिया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 1825 रुपये कर दिया गया था।
पहले वन निगम तेंदू पत्ता की खरीद कर अपने गोदामों में रखता था, इसके बाद वहां से बीड़ी कंपनियों को नीलाम करता था। लेकिन, इस बार तेंदू पत्ता की नीलामी तुड़ान से पहले ही कर दी है। इससे निगम को एक लाभ यह हुआ है कि उसे तेंदू पत्ता गोदाम तक लाने का भाड़ा नहीं देना होगा। साथ ही खरीद करने आई कंपनी के कर्मचारी भी तेंदू पत्ता की तस्करी को रोकने में निगम व वन विभाग की मदद करेंगे।
कुछ बीड़ी कंपनी के लोग वन निगम से पत्ता न लेकर सीधे किसानों से तेंदू पत्ता की खरीद करते रहे हैं। किसान भी नगद रुपयों के लालच में बीड़ी कंपनी को बेच देते थे। वन निगम ने 13 केंद्र तेंदू पत्ता खरीद के लिए निर्धारित किए हैं। इनमें नाराहट, गौथरा, बरौदिया राइन, पिसनारी, पारौल, धौरीसागर, कनपुरा, गौना, सौलदा, पथराई, दिदौनियां, बंहौरी खुर्द, गिरार केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों से अलग-अलग दरों पर कंपनियां वन निगम से पत्ता खरीदेंगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
क्या होता है मानक बोरा
एक तेंदू की गड्डी में 50 पत्ते होते हैं। एक हजार गड्डी का एक मानक बोरा तैयार होता है। किसान को एक मानक बोरा के एवज में वन निगम दो हजार रुपये भुगतान करेगा। तेंदू पत्ता का तुड़ान वनों पर निर्भर रहने वाले किसान करते हैं।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- --
इस बार तेंदू पत्ता कलेक्शन के लिए 13 केंद्र तैयार किए गए हैं। तुड़ान के पहले ही वन निगम ने प्रत्येक केंद्र से तेंदू पत्ता खरीदने के लिए कंपनियों का निर्धारण कर लिया है। मजदूरों को कुछ रकम एडवांस में भी देने की कार्ययोजना तैयार की गई है।
गौतम सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी।
Trending Videos
ललितपुर। तेंदू पत्ता तुड़ान में पहली बार वन निगम ने ग्रामीणों को 11 दिनों की मजदूरी एडवांस में देने की कार्ययोजना तैयार की है। मजदूरों को दो हजार रुपये प्रति मानक बोरा दिया जाएगा। पिछले वर्ष 1650 रुपये प्रति बोरा दिया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 1825 रुपये कर दिया गया था।
पहले वन निगम तेंदू पत्ता की खरीद कर अपने गोदामों में रखता था, इसके बाद वहां से बीड़ी कंपनियों को नीलाम करता था। लेकिन, इस बार तेंदू पत्ता की नीलामी तुड़ान से पहले ही कर दी है। इससे निगम को एक लाभ यह हुआ है कि उसे तेंदू पत्ता गोदाम तक लाने का भाड़ा नहीं देना होगा। साथ ही खरीद करने आई कंपनी के कर्मचारी भी तेंदू पत्ता की तस्करी को रोकने में निगम व वन विभाग की मदद करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कुछ बीड़ी कंपनी के लोग वन निगम से पत्ता न लेकर सीधे किसानों से तेंदू पत्ता की खरीद करते रहे हैं। किसान भी नगद रुपयों के लालच में बीड़ी कंपनी को बेच देते थे। वन निगम ने 13 केंद्र तेंदू पत्ता खरीद के लिए निर्धारित किए हैं। इनमें नाराहट, गौथरा, बरौदिया राइन, पिसनारी, पारौल, धौरीसागर, कनपुरा, गौना, सौलदा, पथराई, दिदौनियां, बंहौरी खुर्द, गिरार केंद्र बनाए गए हैं। सभी केंद्रों से अलग-अलग दरों पर कंपनियां वन निगम से पत्ता खरीदेंगी।
क्या होता है मानक बोरा
एक तेंदू की गड्डी में 50 पत्ते होते हैं। एक हजार गड्डी का एक मानक बोरा तैयार होता है। किसान को एक मानक बोरा के एवज में वन निगम दो हजार रुपये भुगतान करेगा। तेंदू पत्ता का तुड़ान वनों पर निर्भर रहने वाले किसान करते हैं।
इस बार तेंदू पत्ता कलेक्शन के लिए 13 केंद्र तैयार किए गए हैं। तुड़ान के पहले ही वन निगम ने प्रत्येक केंद्र से तेंदू पत्ता खरीदने के लिए कंपनियों का निर्धारण कर लिया है। मजदूरों को कुछ रकम एडवांस में भी देने की कार्ययोजना तैयार की गई है।
गौतम सिंह, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी।