सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jhansi News ›   Health: Goat milk not only keeps platelets healthy but also keeps the heart healthy

Health: प्लेटलेट्स ही नहीं दिल भी दुरुस्त रखता बकरी का दूध, इन रोगों के लिए है रामबाण

अमर उजाला नेटवर्क, झांसी Published by: दीपक महाजन Updated Wed, 26 Nov 2025 02:52 PM IST
सार

बकरी का दूध बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए लाभकारी है। कई ऐसे पोषक तत्व इसमें प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो अन्य दूध में न के बराबर होते हैं। इससे न सिर्फ प्लेटलेट्स बढ़ती है बल्कि पाचन, खून की कमी, तनाव, गठिया, सूजन आदि में सुधार होता है।

विज्ञापन
Health: Goat milk not only keeps platelets healthy but also keeps the heart healthy
बकरी का दूध - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बकरी का दूध बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए लाभकारी है। कई ऐसे पोषक तत्व इसमें प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो अन्य दूध में न के बराबर होते हैं। इससे न सिर्फ प्लेटलेट्स बढ़ती है बल्कि पाचन, खून की कमी, तनाव, गठिया, सूजन आदि में सुधार होता है।
Trending Videos


डॉक्टरों का कहना है कि जिन लोगों को गाय-भैंस का दूध नहीं पचता या गैस, कब्ज की शिकायत रहती है, उन्हें बकरी का दूध पीना चाहिए। इससे पाचन में काफी सुधार होता है। हड्डियां मजबूत होती हैं। कोलेस्ट्रॉल व ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है। कैल्शियम व फास्फोरस भरपूर होने से हड्डियां मजबूती होती हैं। आयरन व अन्य खनिज तत्व होने से खून की कमी नहीं होती। मस्तिष्क में हैप्पी हार्मोन (डोपामिन) रिलीज होता है, इससे अवसाद, घबराहट में राहत मिलती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


त्वचा और बाल रहते हैं स्वस्थ
राजकीय आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के डॉ. गुरमीत बताते हैं कि गाय-भैंस के दूध में एल्फा-1 कैसीन प्रोटीन (बीटा कैसो मॉरफीन) होती है। इसे पीने से आलस्य व नींद आती है। पचाने में आंतों को दिक्कत होती है। गैस और कब्ज की भी शिकायत होती है। वहीं, बकरी के दूध में एल्फा-दो कैसीन प्रोटीन होती है जिससे दूध जल्द पचता है। बकरी के दूध में सेलेनियम पांच गुना ज्यादा होता है, जो प्लेटलेट्स की टूट-फूट रोकता है और इनमें बढ़ोतरी होती है। बकरी के दूध में लिनोनिक एसिड भी प्रचुर मात्रा में होता है, इससे त्वचा व बाल स्वस्थ रहते हैं। जिंक भी प्रचुर मात्रा में होता है, जो एंटी ऑक्सीडेंट का काम करता है। इससे सूजन कम होती है और गठिया रोगियों को दर्द में राहत मिलती है।

बकरी के दूध के गुण
आयरन मैग्नीशियम और फॉस्फोरस भरपूर होता है।
एंटी-इंफ्लेमेटरी होने से सूजन में कमी, जोड़ों के दर्द में राहत।
प्रचुर कैल्शियम होने से जोड़ों को मजबूती मिलती है।
विटामिन-ए व बी भरपूर होने से त्वचा व बाल स्वस्थ होते हैं।
कैल्शियम भरपूर होने से हड्डियां मजबूत होती हैं।

सावधानी जरूरी
डॉ. गुरमीत बताते हैं कि यह मिथक है कि बकरी का दूध कच्चा पीने से ज्यादा फायदा होता है। संक्रमण से बचने के लिए दूध उबालकर ही पिएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed