{"_id":"6932be0d629b529874080946","slug":"jhansi-a-car-carrying-a-newlywed-woman-collided-with-a-bike-and-then-hit-a-tree-killing-one-person-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: नवविवाहिता को लेकर जा रही कार बाइक से टकराने के बाद पेड़ से टकराई, एक की मौत, दस घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: नवविवाहिता को लेकर जा रही कार बाइक से टकराने के बाद पेड़ से टकराई, एक की मौत, दस घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 05 Dec 2025 04:42 PM IST
सार
नवविवाहिता को लेकर जा रही चार पहिया वाहन बाइक से टकराते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक की मौत हो गई है और करीब दस लोग घायल बताये जा रहे हैं।
विज्ञापन
हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
थाना मऊरानीपुर इलाके के कदौरा घाटकोटरा सड़क मार्ग पर चार पहिया वाहन तथा बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में एक की युवक की मौत हो गई है। करीब दस लोग घायल बताये जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
Trending Videos
मृतक चंदन
- फोटो : संवाद
जिला जालौन के कोंच कस्बा से नवविवाहिता को लेकर एक चार पहिया वाहन कदौरा गांव जा रही थी। इसी दौरान गांव से पहले ही सर्विस रोड पर आ रही बाइस से जोरदार भिड़ंत हो गई। बाइक से टकराती हुई कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में करीब दस लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ितों को मऊरानीपुर सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। कुछ की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया। जिसमें रास्तें में ही 25 वर्षीय चंदन की मौत हो गई है। अन्य लोगों का उपचार जारी है।