{"_id":"6932d77ba431054b2f09f516","slug":"jhansi-panic-due-to-death-of-four-peacocks-treatment-of-one-continues-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: एक साथ चार राष्ट्रीय पक्षियों की मौत से हड़कंप, एक का इलाज जारी, मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: एक साथ चार राष्ट्रीय पक्षियों की मौत से हड़कंप, एक का इलाज जारी, मौके पर पहुंची पुलिस और वन विभाग टीम
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 05 Dec 2025 06:31 PM IST
सार
एक साथ चार मोरों की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। एक मोर का उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची वन विभाग टीम ने मौत की वजह जानने के लिए मोरों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
विज्ञापन
मृत अवस्था में मोर
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
कस्बा टहरौली खास के पठानी मुहल्ला में शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे चार राष्ट्रीय पक्षी मोरों के मृत मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने मृत मोरों को राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) में लपेटकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में सम्मान के साथ दफन कराया।
Trending Videos
मौके पर वन विभाग की टीम उपचार करती हुई
- फोटो : संवाद
एक का उपचार करते हुए निगरानी में रखा
सुबह ग्रामीणों ने छत व बाड़े में पांच मोरों को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक बेहोश मिले पांच मोरों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान एक और मोर ने दम तोड़ दिया। वहीं, एक मोर को सकुशल बचा लिया गया, जिसे निगरानी में रखा गया है।
सुबह ग्रामीणों ने छत व बाड़े में पांच मोरों को बेहोशी की हालत में पड़ा देखा तो तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों के मुताबिक बेहोश मिले पांच मोरों में से तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इलाज के दौरान एक और मोर ने दम तोड़ दिया। वहीं, एक मोर को सकुशल बचा लिया गया, जिसे निगरानी में रखा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृत मोरों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस और वन विभाग
- फोटो : संवाद
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
सूचना मिलते ही पुलिस, वन विभाग व पशु चिकित्सक टीम मौके पर पहुंची। चिकित्सक डॉ. रमेश चंद्रा ने मृत व घायल मोरों की जांच की। मौत की वजह जानने के लिए मृत मोरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।
सूचना मिलते ही पुलिस, वन विभाग व पशु चिकित्सक टीम मौके पर पहुंची। चिकित्सक डॉ. रमेश चंद्रा ने मृत व घायल मोरों की जांच की। मौत की वजह जानने के लिए मृत मोरों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए।