{"_id":"694cd3c5ea7783557403a9e7","slug":"jhansi-body-of-youth-swept-away-in-canal-recovered-after-14-hours-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: नहर में बहे युवक का शव 14 घंटे बाद हुआ बरामद, हाथ धोते समय पैर फिसलने से चला गया था गहराई में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: नहर में बहे युवक का शव 14 घंटे बाद हुआ बरामद, हाथ धोते समय पैर फिसलने से चला गया था गहराई में
संवाद न्यूज एजेंसी, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 25 Dec 2025 11:34 AM IST
सार
बबीना थाना क्षेत्र में राजघाट नहर में डूबे 22 वर्षीय अनीश खान का शव 14 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। बुधवार दोपहर नहर में हाथ धोते समय पैर फिसलने से वह गहरे पानी में बह गया था।
विज्ञापन
मृतक अनीश
- फोटो : स्वयं
विज्ञापन
विस्तार
बबीना थाना क्षेत्र में राजघाट नहर में डूबे 22 वर्षीय अनीश खान का शव 14 घंटे बाद बरामद कर लिया गया है। बुधवार दोपहर नहर में हाथ धोते समय पैर फिसलने से वह गहरे पानी में बह गया था।
खैलार गांव निवासी अनीश पुत्र आशिक खान, अपने भाई के साथ 24 दिसंबर बुधवार दोपहर राजघाट नहर पर शौच के लिए गया था। नहर में हाथ धोते समय उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया। मौसी के लड़के तालिफ (25) ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण अनीश डूब गया। सूचना मिलने पर बबीना पुलिस ने तत्काल खोजबीन शुरू की।
पुलिस ने नहर का पानी कम कराया और लगभग 14 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। रात करीब 2 बजे अनीश का शव घटना स्थल से लगभग 100 मीटर दूर मिला। बबीना थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि पानी कम होने के कारण शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतक अनीश अपने पीछे पत्नी अरबिया बानो और चार माह की बेटी रूबी को छोड़ गया है। वह बिजौली स्थित एक साबुन फैक्ट्री में काम करता था। जानकारी के अनुसार, वह 10 दिन पहले ही अपनी मां के यहां से परिवार के साथ घर लौटा था।
Trending Videos
खैलार गांव निवासी अनीश पुत्र आशिक खान, अपने भाई के साथ 24 दिसंबर बुधवार दोपहर राजघाट नहर पर शौच के लिए गया था। नहर में हाथ धोते समय उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बह गया। मौसी के लड़के तालिफ (25) ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव अधिक होने के कारण अनीश डूब गया। सूचना मिलने पर बबीना पुलिस ने तत्काल खोजबीन शुरू की।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने नहर का पानी कम कराया और लगभग 14 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया। रात करीब 2 बजे अनीश का शव घटना स्थल से लगभग 100 मीटर दूर मिला। बबीना थाना प्रभारी जेपी पाल ने बताया कि पानी कम होने के कारण शव घटना स्थल से कुछ दूरी पर मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। मृतक अनीश अपने पीछे पत्नी अरबिया बानो और चार माह की बेटी रूबी को छोड़ गया है। वह बिजौली स्थित एक साबुन फैक्ट्री में काम करता था। जानकारी के अनुसार, वह 10 दिन पहले ही अपनी मां के यहां से परिवार के साथ घर लौटा था।
