{"_id":"694c9c3b37e7e5bb5203de09","slug":"jhansi-men-s-uniforms-distributed-among-women-sanitation-workers-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhansi: महिला सफाईकर्मियों में बांट दी पुरुषों की वर्दी, यूनियन नेताओं ने नगर आयुक्त व महापौर से की शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhansi: महिला सफाईकर्मियों में बांट दी पुरुषों की वर्दी, यूनियन नेताओं ने नगर आयुक्त व महापौर से की शिकायत
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Thu, 25 Dec 2025 07:37 AM IST
सार
नगर निगम में महिला सफाई कर्मचारियों को पुरुषों की वर्दी बांट दी गई। पुरुषों की वर्दी महिलाकर्मियों के किसी काम की नहीं। उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त एवं महापौर से शिकायत की है।
विज्ञापन
नगर निगम, झांसी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नगर निगम में महिला सफाई कर्मचारियों को पुरुषों की वर्दी बांट दी गई। पुरुषों की वर्दी महिलाकर्मियों के किसी काम की नहीं। उन्होंने इस पर नाराजगी जताते हुए नगर आयुक्त एवं महापौर से शिकायत की है। महिलाकर्मियों ने ठंड को देखते हुए गर्म स्वेटर दिए जाने की मांग की है। वहीं, यूनियन नेताओं ने इसे अपमानजनक बताते हुए जांच कराने की मांग की है।
Trending Videos
मंगलवार को नगर निगम के सफाई कर्मियों को ठंड की वर्दी बांटी गई थी। इनमें महिलाओं को पुरुषों की वर्दी पैंट सहित ट्रैक सूट दिया गया। महिला सफाईकर्मियों का कहना है कि जब घर जाकर उन्होंने अपनी वर्दी खोली तब उसमें पुरुषों की वर्दी निकली। सभी महिलाकर्मियों को यह वर्दी दी गई थी। यह वर्दी मिलने से महिलाकर्मी बिफर उठीं। उन लोगों ने वार्ड में तैनात सफाई निरीक्षकों से शिकायत की। उन्होंने भी इसकी कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद वह अपनी शिकायत लेकर यूनियन नेताओं के पास पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को स्थानीय निकाय सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष धीरज चंडारिया एवं महानगर अध्यक्ष अशोक करौसिया की अगुवाई में महिला कर्मचारी नगर आयुक्त कार्यालय पहुंची। यहां उन्होंने बताया कि यह पैंट एवं ट्रैक सूट उनके किसी काम का नहीं है। उन्होंने ठंड को देखते हुए स्वेटर अथवा कोट दिए जाने की मांग की। यूनियन नेताओं का कहना है कि शासनादेश में महिला सफाईकर्मियों के लिए अलग से परिधान दिए जाने की व्यवस्था है।
