{"_id":"68cced8057b9da2aba018c97","slug":"msme-for-bharat-industries-get-wings-manthan-tomorrow-discussion-on-challenges-and-opportunities-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"MSME for Bharat: उद्योगों को लगे पंख...मंथन कल, चुनौतियों और अवसर पर चर्चा, मंत्री राकेश सचान करेंगे शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MSME for Bharat: उद्योगों को लगे पंख...मंथन कल, चुनौतियों और अवसर पर चर्चा, मंत्री राकेश सचान करेंगे शुभारंभ
अमर उजाला नेटवर्क, झांसी
Published by: दीपक महाजन
Updated Fri, 19 Sep 2025 11:13 AM IST
विज्ञापन
सार
इसमें शहर के उद्योग जगत की हस्तियां, अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल होंगे। वह इस सेक्टर से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने अनुभव एक मंच पर साझा करेंगे। उद्यमियों की शंकाओं और उनके समक्ष आने वाली समस्याओं को भी दूर करेंगे।

अमर उजाला एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
भारत के आर्थिक विकास की रीढ़ कहे जाने वाले एमएसएमई क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए अमर उजाला ने एक अनूठी पहल शुरू की है। 20 सितंबर को होटल लेमन ट्री में एमएसएमई कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। कार्यक्रम सुबह 11 से शुरू हो जाएगा। इसमें उद्यमियों के समक्ष चुनौतियों और अवसर पर मंथन होगा। एमएसएमई मंत्री राकेश सचान सुबह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

एमएसएमई फॉर भारत कॉन्क्लेव सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने और वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह अन्य जनपदों की तरह अब झांसी में भी होने जा रहा है। इसमें शहर के उद्योग जगत की हस्तियां, अधिकारी और विशेषज्ञ शामिल होंगे। वह इस सेक्टर से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने अनुभव एक मंच पर साझा करेंगे। उद्यमियों की शंकाओं और उनके समक्ष आने वाली समस्याओं को भी दूर करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
11 बजे से होटल लेमन ट्री में होगा शुरू
यह शनिवार को सुबह 11 बजे से होटल लेमन ट्री में शुरू होगा। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे, आईजी झांसी रेंज आकाश कुलहरि, जिलाधिकारी झांसी मृदुल चौधरी, स्मार्ट सिटी के सीईओ सत्य प्रकाश, जेडीए उपाध्यक्ष आलोक यादव, पीएनबी के सर्किल हेड राज कुमार, एसबीआई के आरएम अबू हसन अंसारी, बीआईईटी के निदेशक जीके शर्मा, बसेरा ग्रुप के चेयरमैन वीरेंद्र राय और अन्य कई हस्तियां भविष्य के एमएसएमई पर अपनी बात रखेंगी। साथ ही एमएसएमई प्रतिनिधियों के सवालों के जवाब भी देंगे। कॉन्क्लेव के तीसरे सत्र में स्थानीय चुनौतियों व अवसर विषय पर चर्चा होगी। इसमें इस सत्र में प्रतिभागियों को सवालों के जवाब भी मिलेंगे।
एमएसएमई, चुनौतियों, अवसर पर होगी चर्चा
कॉन्क्लेव के दूसरे सत्र में 'कल के एमएसएमई' विषय पर सामूहिक परिचर्चा होगी। जबकि, तीसरे सत्र में 'स्थानीय चुनौतियां और अवसर' विषय पर मंथन होगा। कार्यक्रम के सहयोगी बुंदेलखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स हैं। अध्यक्ष धीरज खुल्लर का कहना है कि संगठन के सभी सदस्य इस कॉन्क्लेव में शामिल होंगे। राइज इंक्यूबेशन सेंटर के निदेशक अमित सिंह का कहना है कि पंजीकृत सभी स्टार्टअप फाउंडर्स भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।