{"_id":"62c092f4bfe7eb7ee4454754","slug":"now-the-roads-of-the-city-will-not-deteriorate-soon-in-the-rain-jhansi-news-jhs2240426141","type":"story","status":"publish","title_hn":"अब बारिश में जल्द खराब नहीं होंगी शहर की सड़कें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अब बारिश में जल्द खराब नहीं होंगी शहर की सड़कें
विज्ञापन

झांसी। बिजौली स्थित नगर निगम के प्लास्टिक बेस्ट प्लांट में तैयार किए जाने वाले प्लास्टिक को शहर की सड़कों के निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे बारिश में सड़कें जल्दी खराब नहीं होंगी।
नगर निगम द्वारा शहर भर से प्रतिदिन लगभग तीन सौ टन कचरा कलेक्शन किया जाता है। इस कचरे में मौजूद पॉलीथिन को अलग कर प्लास्टिक बेस्ट प्लांट के माध्यम से प्लास्टिक के दानों को तैयार किया जाता है। इसके अलावा अभियान के तहत जब्त की गई पॉलीथिन को भी इस प्लांट में भेजा जाता है। प्लांट से रोजाना तकरीबन 10 टन प्लास्टिक के दाने को तैयार किया जाता है। अब इस प्लास्टिक के इस्तेमाल के लिए नगर निगम द्वारा योजना को तैयार किया गया है। योजना के तहत शहर की सड़कों के निर्माण में प्लास्टिक के दानों को इस्तेमाल किया जाएगा। सड़क निर्माण के समय इन दानों को गर्म डामर के साथ मिलाया जाएगा। सड़क निर्माण में प्लास्टिक का इस्तेमाल होने पर सड़क पर प्लास्टिक की परत रहेगी। जिससे की शहर की सड़के बारिश के मौसम में जल्द खराब नहीं होंगी।
नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने बताया की प्लास्टिक बेस्ट प्लांट में तैयार किए जाने वाले प्लास्टिक के दानों को सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे बारिश के मौसम में सड़कों पर जमा पानी का सड़कों पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
विज्ञापन

Trending Videos
नगर निगम द्वारा शहर भर से प्रतिदिन लगभग तीन सौ टन कचरा कलेक्शन किया जाता है। इस कचरे में मौजूद पॉलीथिन को अलग कर प्लास्टिक बेस्ट प्लांट के माध्यम से प्लास्टिक के दानों को तैयार किया जाता है। इसके अलावा अभियान के तहत जब्त की गई पॉलीथिन को भी इस प्लांट में भेजा जाता है। प्लांट से रोजाना तकरीबन 10 टन प्लास्टिक के दाने को तैयार किया जाता है। अब इस प्लास्टिक के इस्तेमाल के लिए नगर निगम द्वारा योजना को तैयार किया गया है। योजना के तहत शहर की सड़कों के निर्माण में प्लास्टिक के दानों को इस्तेमाल किया जाएगा। सड़क निर्माण के समय इन दानों को गर्म डामर के साथ मिलाया जाएगा। सड़क निर्माण में प्लास्टिक का इस्तेमाल होने पर सड़क पर प्लास्टिक की परत रहेगी। जिससे की शहर की सड़के बारिश के मौसम में जल्द खराब नहीं होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर आयुक्त पुलकित गर्ग ने बताया की प्लास्टिक बेस्ट प्लांट में तैयार किए जाने वाले प्लास्टिक के दानों को सड़क निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा। जिससे बारिश के मौसम में सड़कों पर जमा पानी का सड़कों पर अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा।