{"_id":"65926e6f859f25994c01954d","slug":"truck-drivers-block-the-new-hit-and-run-law-in-jhansi-2024-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hit & Run New Law Protest: झांसी में ट्रक चालकों ने लगाया लंबा जाम, बसों के भी थमे पहिये, विरोध प्रदर्शन जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hit & Run New Law Protest: झांसी में ट्रक चालकों ने लगाया लंबा जाम, बसों के भी थमे पहिये, विरोध प्रदर्शन जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, झांसी
Published by: अनुज कुमार
Updated Mon, 01 Jan 2024 01:20 PM IST
सार
केंद्र सरकार के द्वारा हिट एंड रन मामले में सजा के प्रावधानों में बदलवा के बाद झांसी ही नहीं देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
विज्ञापन
ट्रक ड्राइवरों का प्रदर्शन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हिट एंड रन मामले में कड़ी सजा का प्रविधान किए जाने के विरोध में ट्रक चालक हड़ताल पर चले गए। उन्होंने अपने ट्रक खड़े कर झांसी शिवपुरी हाइवे को जाम लगा दिया है। जाम के कारण हाइवे का यातायात भी प्रभावित रहा है। जिसमें एम्बुलेंस भी फंस गईं। इसके बाद प्राइवेट बसों ने भी हड़ताल कर दी।
Trending Videos
उन्होंने बसें स्टैंड पर खड़ी कर दीं। इससे यात्री परेशान हो रहे हैं। झांसी ही नहीं देश के कई राज्यों में सरकार के द्वारा इस बिल में किए गए संशोधन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं। जगह जगह ड्राइवर इसका विरोध कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानें क्या है हिट एंड रन का नया संशोधित कानून
हिट एंड रन मामले में कानून के तहत आरोपी को थाने से जमानत मिल जाती है और दो साल की सजा का प्रावधान है। लेकिन सरकार के द्वारा किए गए इस प्रावधान में कानून को और भी ज्यादा सख्त बना दिया गया है। ड्राइवरों को अधिकतम 10 साल की सजा होगी और इसके साथ ही सात लाख रुपये का जुर्माना भी देना होगा। इसी कानून को लेकर जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहा है।