{"_id":"5fc4172a8ebc3e9bc567cfef","slug":"union-minister-s-daughter-s-wedding-today-gathering-of-ministers-in-orchha","type":"story","status":"publish","title_hn":"केंद्रीय मंत्री की बेटी की शादी आज, ओरछा में मंत्रियों का जमावड़ा ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
केंद्रीय मंत्री की बेटी की शादी आज, ओरछा में मंत्रियों का जमावड़ा
अमर उजाला नेटवर्क, ओरछा (झांसी)
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Mon, 30 Nov 2020 03:18 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर।
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल की बेटी का विवाह आज होगा। इसमें शामिल होने के लिए केंद्र एवं प्रदेश सरकार के मंत्रियों का आना रविवार से शुरू हो गया। ओरछा में विवाह समारोह के एक दिन पूर्व से ही वीआईपी मूवमेंट शुरू हो गया है।
Trending Videos
रविवार को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और गिरिराज सिंह ने ओरछा पहुंचकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के परिजनों को विवाह समारोह की बधाई दी। विवाह समारोह के मुख्य कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की कद्दावर नेता उमा भारती, भाजपा मध्य प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा समेत गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार के तकरीबन दो दर्जन मंत्री शिरकत करने आने वाले हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछले दो दिन से ओरछा में शाही शादी के चलते जबरदस्त वीआईपी मूवमेंट है। सभी तीन और पांच सितारा होटलों को समारोह के लिए बुक कर दिया गया है। समारोह में आने वाले वीआईपी को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है।