{"_id":"69654ba2e9f032772a05ac69","slug":"156-candidates-participated-in-the-employment-fair-kannauj-news-c-214-1-knj1006-143114-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: रोजगार मेला में 156 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: रोजगार मेला में 156 अभ्यर्थियों ने किया प्रतिभाग
विज्ञापन
विज्ञापन
तालग्राम। नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में सोमवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 156 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम दो दिन बाद घोषित किया जाएगा।
नोडल प्रधानाचार्य अनुज कुमार मौर्या ने बताया कि राजकीय व निजी आईटीआई पास 156 अभ्यर्थी इस मेला में शामिल हुए। मेले में भारत की प्रतिष्ठित कंपनी सहज मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड आगरा ने युवाओं का लिखित टेस्ट के साथ साक्षात्कार भी लिया गया। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि परिणाम दो दिन बाद नोडल आईटीआई कन्नौज के फेसबुक पेज पर जारी किया जाएगा।
छिबरामऊ प्रधानाचार्य संजीव कुमार पाल ने बताया कि आईटीआई पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। यहां पर कार्यदेशक विशाल श्रीवास्तव, अनुदेशक मयंक यादव, अश्वनी गौतम, आशुतोष सिंह, जितेंद्र कुमार और वरिष्ठ लिपिक सुभाष चंद्र यादव मौजूद रहे।
Trending Videos
नोडल प्रधानाचार्य अनुज कुमार मौर्या ने बताया कि राजकीय व निजी आईटीआई पास 156 अभ्यर्थी इस मेला में शामिल हुए। मेले में भारत की प्रतिष्ठित कंपनी सहज मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड आगरा ने युवाओं का लिखित टेस्ट के साथ साक्षात्कार भी लिया गया। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि परिणाम दो दिन बाद नोडल आईटीआई कन्नौज के फेसबुक पेज पर जारी किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
छिबरामऊ प्रधानाचार्य संजीव कुमार पाल ने बताया कि आईटीआई पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। यहां पर कार्यदेशक विशाल श्रीवास्तव, अनुदेशक मयंक यादव, अश्वनी गौतम, आशुतोष सिंह, जितेंद्र कुमार और वरिष्ठ लिपिक सुभाष चंद्र यादव मौजूद रहे।