{"_id":"69654a821b7805bbe809c193","slug":"five-people-served-notices-for-incomplete-records-two-licenses-suspended-kannauj-news-c-214-1-knj1006-143096-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: अभिलेख अधूरे मिलने पर पांच को नोटिस, दो लाइसेंस निलंबित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: अभिलेख अधूरे मिलने पर पांच को नोटिस, दो लाइसेंस निलंबित
विज्ञापन
फोटो :17: दुकान पर बीज व कीटनाशक की जांच करते जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता। स्रोत : स्वयं
- फोटो : credit
विज्ञापन
कन्नौज। जायद सीजन को लेकर कृषि विभाग सतर्क हो गया। गुणवत्ताविहीन बीज व कीटनाशक की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए बड़ी कार्रवाई की है। जिला कृषि अधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों में बीज और कीटनाशक की दुकानों पर औचक छापामारी की। अभिलेखों में भारी अनियमितता मिलने पर पांच दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है जबकि गंभीर लापरवाही मिलने पर दो दुकानों के लाइसेंस निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
जायद सीजन पर किसानों को अच्छी गुणवत्ता के बीज और कीटनाशक मिले। इसके लिए अधिकारी सतर्क हैं। सोमवार को जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता ने खाद, बीज और कीटनाशक दुकानों पर छापा मारा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि बेलामऊ सरैया में मान्या बीज भंडार और कृष्णा बीज भंडार के विक्रेता दुकान बंद करके चले गए। संपर्क करने का प्रयास किया तो वह नहीं पहुंचे। इस पर इनका लाइसेंस निलंबित किया गया है।
साथ ही तिर्वा में क्रांति बीज भंडार, हारून बीज भंडार, आस्था ट्रेडर्स, पुजारी बीज भंडार और तान्या खाद भंडार पर अभिलेख अधूरे मिले। साथ ही यहां कई कमियां मिली। दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि शासन के निर्देश पर अभियान चलाया गया है।
किसानों के हितों की सुरक्षा सर्वोपरि
जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि जायद सीजन में किसानों को नकली बीज या घटिया कीटनाशक न मिले इसके लिए नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि कोई भी प्रतिबंधित या एक्सपायरी कीटनाशक बेचता हुआ पाया गया तो उसका लाइसेंस रद्द कर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
किसानों को दी सलाह
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वह किसी भी दुकान से बीज या कीटनाशक खरीदते समय पक्का बिल अवश्य लें। यदि कोई दुकानदार बिल देने से मना करता है या अधिक दाम वसूलता है तो इसकी शिकायत जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों पर की जा सकती है।
Trending Videos
जायद सीजन पर किसानों को अच्छी गुणवत्ता के बीज और कीटनाशक मिले। इसके लिए अधिकारी सतर्क हैं। सोमवार को जिला कृषि अधिकारी संतलाल गुप्ता ने खाद, बीज और कीटनाशक दुकानों पर छापा मारा। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि बेलामऊ सरैया में मान्या बीज भंडार और कृष्णा बीज भंडार के विक्रेता दुकान बंद करके चले गए। संपर्क करने का प्रयास किया तो वह नहीं पहुंचे। इस पर इनका लाइसेंस निलंबित किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही तिर्वा में क्रांति बीज भंडार, हारून बीज भंडार, आस्था ट्रेडर्स, पुजारी बीज भंडार और तान्या खाद भंडार पर अभिलेख अधूरे मिले। साथ ही यहां कई कमियां मिली। दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जवाब न देने पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि शासन के निर्देश पर अभियान चलाया गया है।
किसानों के हितों की सुरक्षा सर्वोपरि
जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि जायद सीजन में किसानों को नकली बीज या घटिया कीटनाशक न मिले इसके लिए नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि कोई भी प्रतिबंधित या एक्सपायरी कीटनाशक बेचता हुआ पाया गया तो उसका लाइसेंस रद्द कर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
किसानों को दी सलाह
कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वह किसी भी दुकान से बीज या कीटनाशक खरीदते समय पक्का बिल अवश्य लें। यदि कोई दुकानदार बिल देने से मना करता है या अधिक दाम वसूलता है तो इसकी शिकायत जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों पर की जा सकती है।