{"_id":"696549d0a76429541809c8f8","slug":"assistant-directors-health-deteriorated-at-his-residence-suffering-paralysis-kannauj-news-c-214-1-knj1006-143102-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: सहायक निदेशक की आवास पर तबीयत बिगड़ी, पड़ा पक्षाघात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: सहायक निदेशक की आवास पर तबीयत बिगड़ी, पड़ा पक्षाघात
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक को आवास में अचानक पक्षाघात पड़ गया। किसी तरह कार्यालय के कर्मियों को आवास पर तबीयत बिगड़ने की जानकारी हो गई। कर्मी उन्हें जिला अस्पताल ले गए जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने पक्षाघात के लक्षण बताकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए और उन्हें प्रयागराज में इलाज कराने के लिए लेकर गए हैं।
मत्स्य विभाग में तैनात सहायक निदेशक अजय सिंह 10 जनवरी को माह के दूसरे शनिवार होने की वजह से कार्यालय में रहकर रूटीन कामकाज देख रहे थे। कर्मियों के मुताबिक वह शहर में एक किराये पर आवास लेकर रह रहे थे। रविवार को उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई। विकास भवन के किसी एक कर्मी ने किसी काम के लिए उन्हें फोन किया लेकिन वह स्पष्ट बात नहीं कर सके। जब कर्मी उनके आवास पहुंचे तो अजय सिंह को अचेत को पड़ा देखा। उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए। साथ ही परिजन को सूचना दी।
हालत गंभीर होने की वजह से रविवार की रात ही उनको परिजन प्रयागराज लेकर चले गए। कर्मियों ने बताया कि उनके शरीर का एक हिस्सा सुन्न हो गया और उनकी आवाज लड़खड़ाने लगी। शासन ने आठ जनवरी को अजय सिंह को लखनऊ कार्यालय में संबंद्ध कर दिया था। सोमवार को वह लखनऊ में प्रभार लेने जा रहे थे इससे पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई।
Trending Videos
मत्स्य विभाग में तैनात सहायक निदेशक अजय सिंह 10 जनवरी को माह के दूसरे शनिवार होने की वजह से कार्यालय में रहकर रूटीन कामकाज देख रहे थे। कर्मियों के मुताबिक वह शहर में एक किराये पर आवास लेकर रह रहे थे। रविवार को उनकी अचानक तबियत बिगड़ गई। विकास भवन के किसी एक कर्मी ने किसी काम के लिए उन्हें फोन किया लेकिन वह स्पष्ट बात नहीं कर सके। जब कर्मी उनके आवास पहुंचे तो अजय सिंह को अचेत को पड़ा देखा। उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंच गए। साथ ही परिजन को सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालत गंभीर होने की वजह से रविवार की रात ही उनको परिजन प्रयागराज लेकर चले गए। कर्मियों ने बताया कि उनके शरीर का एक हिस्सा सुन्न हो गया और उनकी आवाज लड़खड़ाने लगी। शासन ने आठ जनवरी को अजय सिंह को लखनऊ कार्यालय में संबंद्ध कर दिया था। सोमवार को वह लखनऊ में प्रभार लेने जा रहे थे इससे पहले उनकी तबीयत बिगड़ गई।