{"_id":"697119c488df96fb170d35a6","slug":"after-beating-the-painter-they-strangled-him-to-death-with-a-towel-kannauj-news-c-214-1-knj1005-143562-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: पेंटर को पीटने के बाद गमछे से गला दबाकर हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: पेंटर को पीटने के बाद गमछे से गला दबाकर हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
तिर्वा। घरों की रंगाई-पुताई करने वाले पेंटर की पिटाई के बाद गमछे से गला दबाकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह पेंटर का रक्तरंजित शव गांव के बाहर पड़ा मिला और उसके गले में गमछा बंधा हुआ था। शव को पड़ा देख ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। एसपी, एएसपी और सीओ ने परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की। एसपी ने हत्यारोपियों की धरपकड़ को चार टीमों का गठन किया है।
क्षेत्र के ग्राम कपूरापुर निवासी खुशी आलम (32) पेंटिंग का काम करते थे। भाई नासिर अली ने बताया कि मंगलवार को खुशी आलम ठेकेदार के साथ काम करने के लिए गया था। इसके बाद देर रात तक वह घर नहीं लौटा। सुबह गांव के बाहर खुशी आलम का शव पड़ा मिला। उसके गले में गमछा बंधा हुआ था और नाक व कान से खून निकल रहा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। इसमें मिट्टी के नमूने भी शामिल हैं। एसपी विनोद कुमार, अपर एसपी अजय कुमार और सीओ कुलवीर सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों तथा ग्रामीणों से पूछताछ की। भाई नासिर अली की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि जांच में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।
मुंह पर चोट के निशान भी पाए गए
खुशी आलम के भाई नासिर अली ने बताया कि खुशी की दो शादियां हुई थीं पर पारिवारिक कारणों से दोनों पत्नियां छोड़कर चली गई थीं। इसके बाद से वह अकेले रहते थे और शराब पीने के आदी हो गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पेंटर की गला दबाकर हत्या की गई थी पर मुंह पर चोट के निशान भी पाए गए। इससे यह संकेत मिलता है कि हत्या से पहले उनकी पिटाई भी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में विवाद हुआ होगा जिसके परिणामस्वरूप यह खूनी वारदात हुई। पुलिस ने घटना के संभावित कारणों का पता लगाने के लिए गांव के ठेके पर लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी कब्जे में ले लिया है।
Trending Videos
क्षेत्र के ग्राम कपूरापुर निवासी खुशी आलम (32) पेंटिंग का काम करते थे। भाई नासिर अली ने बताया कि मंगलवार को खुशी आलम ठेकेदार के साथ काम करने के लिए गया था। इसके बाद देर रात तक वह घर नहीं लौटा। सुबह गांव के बाहर खुशी आलम का शव पड़ा मिला। उसके गले में गमछा बंधा हुआ था और नाक व कान से खून निकल रहा था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई, जिसके बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। इसमें मिट्टी के नमूने भी शामिल हैं। एसपी विनोद कुमार, अपर एसपी अजय कुमार और सीओ कुलवीर सिंह ने घटनास्थल का मुआयना किया और परिजनों तथा ग्रामीणों से पूछताछ की। भाई नासिर अली की तहरीर पर अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। एसपी ने बताया कि जांच में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, जिनके आधार पर जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंह पर चोट के निशान भी पाए गए
खुशी आलम के भाई नासिर अली ने बताया कि खुशी की दो शादियां हुई थीं पर पारिवारिक कारणों से दोनों पत्नियां छोड़कर चली गई थीं। इसके बाद से वह अकेले रहते थे और शराब पीने के आदी हो गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, पेंटर की गला दबाकर हत्या की गई थी पर मुंह पर चोट के निशान भी पाए गए। इससे यह संकेत मिलता है कि हत्या से पहले उनकी पिटाई भी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि शराब के नशे में विवाद हुआ होगा जिसके परिणामस्वरूप यह खूनी वारदात हुई। पुलिस ने घटना के संभावित कारणों का पता लगाने के लिए गांव के ठेके पर लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी कब्जे में ले लिया है।
