{"_id":"69711a84b68101e9fc0c646c","slug":"mainpuri-defeated-kanpur-by-20-runs-kannauj-news-c-214-1-knj1008-143561-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kannauj News: मैनपुरी ने कानपुर को 20 रन से दी शिकस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kannauj News: मैनपुरी ने कानपुर को 20 रन से दी शिकस्त
विज्ञापन
विज्ञापन
कन्नौज। शहर के बोर्डिंग ग्राउंड में चल रहे ओमप्रकाश पाठक राज्य स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत बुधवार को सीजी मैनपुरी की टीम ने कानपुर क्रिकेटर्स की टीम को 20 रन से हराया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अभिषेक वाजपेयी ने टॉस की प्रक्रिया कराई।
टॉस जीतने के बाद मैनपुरी के कप्तान नीरज ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 25 ओवरों में आठ विकेट पर 166 रन बनाए। इसमें शोएब खान ने 54 रन बनाए और पारस कश्यप ने 34 रन बनाए। इसके अतिरिक्त, तुषार ने 16, शिवाशीष मिश्रा ने 14 और कप्तान नीरज ने 13 रन बनाए। जिमी चक ने तीन विकेट झटके। वहीं अंकुल जैन ने दो, गोपाल सिंह, शिवम पटेल और शिवासिंह ने एक-एक विकेट हासिल किया।
जवाब में खेलने उतरी कानपुर क्रिकेटर्स की टीम 24.1 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें कृष्णा ने 35, शाश्वत ने 31, विजय ने 28 और शिवम ने 13 रन बनाए। युवराज सिंह, सक्षम वर्मा, आशीष यादव और नीरज ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। शोएब खान को मैन ऑफ द मैच सदर ब्लॉक प्रमुख रामू कठेरिया ने दिया। इस अवसर पर कन्नौज क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य संजय सामवेदी, अध्यक्ष पवन त्रिवेदी, समीर पाठक, आनंद मिश्रा, सजल सिंह आदि मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- -
Trending Videos
टॉस जीतने के बाद मैनपुरी के कप्तान नीरज ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 25 ओवरों में आठ विकेट पर 166 रन बनाए। इसमें शोएब खान ने 54 रन बनाए और पारस कश्यप ने 34 रन बनाए। इसके अतिरिक्त, तुषार ने 16, शिवाशीष मिश्रा ने 14 और कप्तान नीरज ने 13 रन बनाए। जिमी चक ने तीन विकेट झटके। वहीं अंकुल जैन ने दो, गोपाल सिंह, शिवम पटेल और शिवासिंह ने एक-एक विकेट हासिल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाब में खेलने उतरी कानपुर क्रिकेटर्स की टीम 24.1 ओवर में 146 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इसमें कृष्णा ने 35, शाश्वत ने 31, विजय ने 28 और शिवम ने 13 रन बनाए। युवराज सिंह, सक्षम वर्मा, आशीष यादव और नीरज ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। शोएब खान को मैन ऑफ द मैच सदर ब्लॉक प्रमुख रामू कठेरिया ने दिया। इस अवसर पर कन्नौज क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य संजय सामवेदी, अध्यक्ष पवन त्रिवेदी, समीर पाठक, आनंद मिश्रा, सजल सिंह आदि मौजूद रहे।
