{"_id":"6163e8e38ebc3e628e03a10b","slug":"kannauj-missing-woman-found-tied-near-chawki-after-six-days","type":"story","status":"publish","title_hn":"कन्नौज: छह दिन बाद चौकी के पास बंधी मिली लापता महिला, चार युवकों पर अपहरण का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कन्नौज: छह दिन बाद चौकी के पास बंधी मिली लापता महिला, चार युवकों पर अपहरण का आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कन्नौज
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Mon, 11 Oct 2021 01:22 PM IST
विज्ञापन

कन्नौज: पुलिस चौकी के पास मिली लापता महिला
- फोटो : अमर उजाला

कन्नौज के छिबरामऊ में छह दिन पहले कोतवाली से घर जाते समय गायब हुई महिला साेमवार सुबह करनौली चौकी के पास रस्सी से बंधी पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को सौ शय्या अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़िता ने चार युवकों पर अपहरण कर बंधक बनाने का आरोप लगाया है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
बस्तीराम निवासी सुरेश यादव ने बताया कि पांच सितंबर को उसकी पत्नी उर्मिला कोतवाली से घर आते समय लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं लगा। सोमवार की सुबह करनौली चौकी के पास वह सड़क किनारे पड़ी हुई मिली। उसके हाथ और पैर रस्सी से बंधे थे।
सूचना पर पंहुची पुलिस ने उर्मिला को सौ शय्या अस्पताल में भर्ती कराया। महिला ने बताया कि पांच सितंबर को वह घर जा रही थी, तभी गमा देवी मंदिर के पास चार युवकों ने उसके जमीन का पैसा वापस करने के बहाने उसे सफेद बोलेरो में बैठा लिया। उसके हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। रात को उसकी रस्सी खुल गई औऱ वह भाग निकली।
विज्ञापन
Trending Videos
बस्तीराम निवासी सुरेश यादव ने बताया कि पांच सितंबर को उसकी पत्नी उर्मिला कोतवाली से घर आते समय लापता हो गई थी। काफी तलाश के बाद भी उसका पता नहीं लगा। सोमवार की सुबह करनौली चौकी के पास वह सड़क किनारे पड़ी हुई मिली। उसके हाथ और पैर रस्सी से बंधे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूचना पर पंहुची पुलिस ने उर्मिला को सौ शय्या अस्पताल में भर्ती कराया। महिला ने बताया कि पांच सितंबर को वह घर जा रही थी, तभी गमा देवी मंदिर के पास चार युवकों ने उसके जमीन का पैसा वापस करने के बहाने उसे सफेद बोलेरो में बैठा लिया। उसके हाथ-पैर बांधकर एक कमरे में बंद कर दिया। रात को उसकी रस्सी खुल गई औऱ वह भाग निकली।