{"_id":"613d0ed88ebc3e3eb02213ef","slug":"adg-gave-water-to-a-100-year-old-man-who-reached-shivli-kotwali-then-heard-the-complaint-akbarpur-news-knp6516256193","type":"story","status":"publish","title_hn":"शिवली कोतवाली पहुंचे 100 साल के बुजुर्ग को एडीजी ने पिलाया पानी, फिर सुनी शिकायत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
शिवली कोतवाली पहुंचे 100 साल के बुजुर्ग को एडीजी ने पिलाया पानी, फिर सुनी शिकायत
विज्ञापन
कानपुर देहात की शिवली कोतवाली में एडीजी भानु भास्कर से शिकायत करता बुजुर्ग। (संवाद)
- फोटो : AKBARPUR
विज्ञापन
कानपुर देहात। थाना समाधान दिवस में शनिवार को एडीजी ने शिवली कोतवाली व रसूलाबाद थाने में लोगों की शिकायतें सुनीं। शिवली कोतवाली पहुंचे बुजुर्ग को एडीजी ने पहले पानी पिलाया इसके बाद शिकायत सुनी।
बुजुर्ग ने बताया कि पड़ोसी किसान ने उसके खेत की मेड़ काट दी है। इस पर एडीजी ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं डेरापुर में एसपी ने फरियादें सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
शिवली कोतवाली में एडीजी भानु भास्कर ने अधिकारियों से कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटारा जरूरी है। इससे फरियादियों को थानों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। भुजपुरा गांव के रामशंकर (100) को कोतवाली में देखकर एडीजी ने उन्हें पानी पिलाया और फिर शिकायत सुनी।
बुजुर्ग ने बताया कि पड़ोसी किसान ने खेत की मेड़ काट दी है। इस पर एडीजी ने दरोगा संजीव कुमार व लेखपाल देवेंद्र को मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। हरिकिशनपुर गांव के छंगीलाल ने चकरोड पर कब्जे की शिकायत की।
पकरा निवासी बीना ने टावर लगाने के लिए हुई ठगी के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। यहां कुल 17 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें छह का मौके पर निपटारा किया गया। इस दौरान एसडीएम मैथा विजय प्रकाश तिवारी, सीओ बृजेंद्र सिंह व कोतवाल आमोद कुमार सिंह मौजूद रहे।
वहीं डेरापुर थाने में एसपी केशव कुमार चौधरी की मौजूदगी में 11 शिकायतें दर्ज की गई। दो शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया। कस्बा निवासी ज्वैलर्स हरिमोहन ने एसपी को बताया कि कस्बे की महिला ने 25 जुलाई को 28600 रुपये के जेवर खरीदे थे।
10 हजार रुपये नकद देकर बाकी रुपये उधार कर दिए थे। अब तगादा करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। महिला ने एक तहरीर भी पुलिस को दी है।
एसपी ने थाना प्रभारी आलोक सिंह को गहराई से जांच कर कार्रवाई करने को कहा। बहिरीउमरी के प्रधान ने आशा कार्यकर्ता पर रिपोर्ट दर्ज कराने और रुपये वसूलने का आरोप लगाया।
Trending Videos
बुजुर्ग ने बताया कि पड़ोसी किसान ने उसके खेत की मेड़ काट दी है। इस पर एडीजी ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं डेरापुर में एसपी ने फरियादें सुनी और संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिवली कोतवाली में एडीजी भानु भास्कर ने अधिकारियों से कहा कि लोगों की समस्याओं का त्वरित निपटारा जरूरी है। इससे फरियादियों को थानों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। भुजपुरा गांव के रामशंकर (100) को कोतवाली में देखकर एडीजी ने उन्हें पानी पिलाया और फिर शिकायत सुनी।
बुजुर्ग ने बताया कि पड़ोसी किसान ने खेत की मेड़ काट दी है। इस पर एडीजी ने दरोगा संजीव कुमार व लेखपाल देवेंद्र को मौके पर जाकर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए। हरिकिशनपुर गांव के छंगीलाल ने चकरोड पर कब्जे की शिकायत की।
पकरा निवासी बीना ने टावर लगाने के लिए हुई ठगी के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। यहां कुल 17 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें छह का मौके पर निपटारा किया गया। इस दौरान एसडीएम मैथा विजय प्रकाश तिवारी, सीओ बृजेंद्र सिंह व कोतवाल आमोद कुमार सिंह मौजूद रहे।
वहीं डेरापुर थाने में एसपी केशव कुमार चौधरी की मौजूदगी में 11 शिकायतें दर्ज की गई। दो शिकायतों का मौके पर निपटारा किया गया। कस्बा निवासी ज्वैलर्स हरिमोहन ने एसपी को बताया कि कस्बे की महिला ने 25 जुलाई को 28600 रुपये के जेवर खरीदे थे।
10 हजार रुपये नकद देकर बाकी रुपये उधार कर दिए थे। अब तगादा करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रही है। महिला ने एक तहरीर भी पुलिस को दी है।
एसपी ने थाना प्रभारी आलोक सिंह को गहराई से जांच कर कार्रवाई करने को कहा। बहिरीउमरी के प्रधान ने आशा कार्यकर्ता पर रिपोर्ट दर्ज कराने और रुपये वसूलने का आरोप लगाया।