{"_id":"65e074f87a58ec5ded06a960","slug":"ancient-sculptures-found-while-digging-the-foundation-of-the-temple-in-ghatampur-2024-02-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: मंदिर की नींव खोदाई में निकली प्राचीन मूर्तियां, बना हुआ चबूतरा और सीढ़ियां भी मिली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: मंदिर की नींव खोदाई में निकली प्राचीन मूर्तियां, बना हुआ चबूतरा और सीढ़ियां भी मिली
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 29 Feb 2024 05:47 PM IST
सार
यूपी के घाटमपुर में खंडहर हो चुके ठाकुर जी महाराज के प्राचीन मंदिर की नींव खोदाई में कई खंडित मूर्तियां निकली हैं।
विज्ञापन
मंदिर की नींव खोदाई में निकली प्राचीन मूर्तियां
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
घाटमपुर के परास गांव में खंडहर हो चुके प्राचीन मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया गया। नींव खोदाई में कई प्राचीन खंडित मूर्तियां निकलीं। खोदाई में मंदिर का बना हुआ चबूतरा व सीढ़ियां भी निकलने से लोगों में कौतूहल है। परास गांव के किनारे ठाकुर जी महाराज का प्राचीन मंदिर स्थित हैं। जो खंडहर में तब्दील होकर ध्वस्त हो गया था।
Trending Videos
विज्ञापन
विज्ञापन
जिसके बाद गांव के लोगों ने चंदा करके मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया। बीते दिनों भूमि पूजन होने के बाद मंदिर की नींव की खोदाई का काम शुरू किया गया था। बुधवार देर शाम नींव की खोदाई के दौरान यहां एक दर्जन से अधिक खंडित मूर्तियां निकलीं। खोदाई के दौरान यहां पर दो शिलापट भी निकली हैं।
खोदाई में निकली शिलापट में बेहटा बुजुर्ग मंदिर के बाहर रखी हुई शिलापट से बिल्कुल मिलती-जुलती कलाकृति बनी हुई है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह मंदिर और बेहटा बुजुर्ग मंदिर एक ही समय के आसपास का बना हुआ होगा। वहीं गुरुवार को नींव की खोदाई में सिंहासन में एकसाथ विराजमान एक दर्जन मूर्तियां निकली हैं।
