{"_id":"5fbea336436d00773a7080eb","slug":"audio-of-abusing-pm-cm-is-viral","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर: पीएम-सीएम को अपशब्द बोलने का ऑडियो वायरल, रिपोर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर: पीएम-सीएम को अपशब्द बोलने का ऑडियो वायरल, रिपोर्ट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Thu, 26 Nov 2020 12:09 AM IST
विज्ञापन
भाजपा कार्यकर्ताओं ने जताया आक्रोश
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बुधवार को वायरल हुए ऑडियो में लेनदेन के आपसी विवाद में पीएम-सीएम व सांसद के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने वाले के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। ऑडियो वायरल होने के बाद आक्रोशित भाजपाई कोतवाली पहुंचे।
उन्होंने आरोपी के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक से कार्रवाई की मांग की। थाना क्षेत्र के गांव राहा निवासी भाजपा ग्रामीण जिला मंत्री दलजीत सिंह पुत्र बाबू सिंह ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि आपसी विवाद को लेकर पीएम व सीएम, क्षेत्रीय सांसद व कैबिनेट मंत्री रही कमल रानी के लिए नगर के हाफिजपुर वार्ड का निवासी शाहनवाज कुरैशी पुत्र निसार अहमद कुरैशी द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, अंकुर दीक्षित, सर्वेश कुमार साका, सत्यम चौहान, सभासद मिले राम तिवारी, रमेश शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कोतवाली पहुंचकर मामले पर नाराजगी जता कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि इस संबंध में दलजीत सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज किए जाने के साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
उन्होंने आरोपी के खिलाफ प्रभारी निरीक्षक से कार्रवाई की मांग की। थाना क्षेत्र के गांव राहा निवासी भाजपा ग्रामीण जिला मंत्री दलजीत सिंह पुत्र बाबू सिंह ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने पुलिस को बताया कि आपसी विवाद को लेकर पीएम व सीएम, क्षेत्रीय सांसद व कैबिनेट मंत्री रही कमल रानी के लिए नगर के हाफिजपुर वार्ड का निवासी शाहनवाज कुरैशी पुत्र निसार अहमद कुरैशी द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह, अंकुर दीक्षित, सर्वेश कुमार साका, सत्यम चौहान, सभासद मिले राम तिवारी, रमेश शर्मा आदि भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कोतवाली पहुंचकर मामले पर नाराजगी जता कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि इस संबंध में दलजीत सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज किए जाने के साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।
