{"_id":"5faee0e0d83a3a6fc0784df1","slug":"bike-riders-shoot-the-businessman","type":"story","status":"publish","title_hn":"घाटमपुर: बाइक सवारों ने व्यापारी को मारी गोली, ससुर समेत तीन लोगों पर लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
घाटमपुर: बाइक सवारों ने व्यापारी को मारी गोली, ससुर समेत तीन लोगों पर लगाया आरोप, मुकदमा दर्ज
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर
Published by: शिखा पांडेय
Updated Sat, 14 Nov 2020 01:10 AM IST
विज्ञापन
घायल जीशान का सीएचसी में इलाज करते चिकित्सक व मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
घाटमपुर में शुक्रवार शाम दुकान बंद कर घर जा रहे ऑटो पार्ट्स के व्यापारी को रेलवे क्राॅसिंग के पार बाइक सवारों ने गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यापारी को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उर्सला रेफर कर दिया गया।
कोतवाली क्षेत्र के गांव रामसारी निवासी जीशान (33) पुत्र मदनलाल की भीतरगांव रोड पर कस्बा चैकी के बगल में ऑटो पार्ट्स की दुकान है। घायल के पिता मदनलाल ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि पुत्र जीशान का उसके ससुराली जनों से जेवर के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है।
शुक्रवार की शाम वह दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी रेलवे काॅसिंग के आगे भीतरगांव रोड पर पीछा कर रहे बाइक सवार ससुर इकबाल, छिद्दू व रिंकू निवासी मूसानगर ने बेटे पर तमंचे से गोली मार दी।
गोली लगने से लहूलुहान होने कर जीशान के गिरते ही हमलावर भाग निकले। घटना की जानकारी पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल जीशान को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घायल के पिता मददन लाल की तहरीर पर ससुर इकबाल, साला छिद्दू व रिंकू पुत्र सलीम के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की तलाश को लेकर पुलिस टीमें दबिशें दे रही हैं।
Trending Videos
कोतवाली क्षेत्र के गांव रामसारी निवासी जीशान (33) पुत्र मदनलाल की भीतरगांव रोड पर कस्बा चैकी के बगल में ऑटो पार्ट्स की दुकान है। घायल के पिता मदनलाल ने तहरीर देकर पुलिस को बताया कि पुत्र जीशान का उसके ससुराली जनों से जेवर के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शुक्रवार की शाम वह दुकान बंद कर बाइक से अपने घर जा रहा था। तभी रेलवे काॅसिंग के आगे भीतरगांव रोड पर पीछा कर रहे बाइक सवार ससुर इकबाल, छिद्दू व रिंकू निवासी मूसानगर ने बेटे पर तमंचे से गोली मार दी।
गोली लगने से लहूलुहान होने कर जीशान के गिरते ही हमलावर भाग निकले। घटना की जानकारी पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायल जीशान को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी राजीव सिंह ने बताया कि घायल के पिता मददन लाल की तहरीर पर ससुर इकबाल, साला छिद्दू व रिंकू पुत्र सलीम के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों की तलाश को लेकर पुलिस टीमें दबिशें दे रही हैं।
