सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Kanpur News ›   bjp preparing put infavour fourty million dalit

40 लाख दलितों पर डोरे डालने की भाजपा की तैयारी

टीम डिजिटल/ अमर उजाला, कानपुर Updated Sun, 16 Oct 2016 05:10 PM IST
विज्ञापन
bjp preparing put infavour fourty million dalit
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
विज्ञापन
धम्म चेतना यात्रा और बौद्घ संतों के सम्मान के बहाने भाजपा ने कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 विधानसभा क्षेत्रों में रहने वाले 40 लाख से अधिक दलितों पर निशाना साधा है। पार्टी ने तय किया है कि बसपा की दलितों को भ्रमित करने वाली रणनीति का खुलासा किया जाएगा। इसके पीछे भाजपा का गणित यह है कि बसपा में अभी तक जितने दलितों को पद और लाभ दिए गए, उसमें से 80 प्रतिशत एक विशेष जाति वाले दलित हैं। दूसरी जाति के दलितों को बसपा में नाम मात्र का ही लाभ मिला है। भाजपा इसी को हथियार के रूप में अपनाने जा रही है। 24 को बुंदेलखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से ही दलित वाले इस फैक्टर पर काम शुरू हो जाएगा।
Trending Videos


भाजपा ने बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की रणनीति के तहत यह पता लगाया है कि मायावती जिस संपूर्ण दलित की बात करती है, आखिर उसका सच क्या है। जिसमें यह बात निकलकर आई है कि एक विशेष जाति के अलावा बाकी जातियों को कोई विशेष लाभ नहीं मिला है। इससे दूसरी दलित जातियों में बसपा को लेकर कुछ असमंजस है। भाजपा इसी असमंजस का लाभ लेने की फिराक में है। लाभ न मिलने वाली जातियों में बाल्मीकि, सोनकर, चक, कठेरिया, धानुक, सरोज, कोरी, रजक, कनौजिया, दिवाकर, धनगर जैसी करीब एक दर्जन जातियां शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र में इन जातियों की बहुतायत है। भाजपा को लगता है कि यदि बसपा से इन जातियों का मोह भंग करने में वह सफल रही तो प्रदेश में सरकार बनाना जरा भी मुश्किल नहीं होगा। सपा में मचे परिवारवाद की कलह को देखते हुए भाजपा अब बसपा को अपना सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी मानकर चल रही है। यही वजह है कि वह तेजी से बसपा के वोट बैंक को तितर बितर करने में जुट गई है।

 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed