सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghatampur News ›   body of the former head missing for nine days was found in the bushes

घाटमपुर: लापता पूर्व प्रधान की गला घोटकर हत्या, घर से करीब दो सौ मीटर दूर खंती में फेंका गया शव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, घाटमपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Wed, 09 Dec 2020 01:59 PM IST
विज्ञापन
body of the former head missing for nine days was found in the bushes
पूर्व प्रधान की गला घोटकर हत्या - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
घाटमपुर में साढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा भीतरगांव में लापता पूर्व प्रधान की गला घोंटकर हत्या कर दी गई। 6 दिसंबर की सुबह वह टहलने निकले थे। मामले की गुमशुदगी दर्ज करवाई गई थी। बुधवार की सुबह शव घर से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर फक्कड़ तिराहे किनारे खंती में झाड़ियों के बीच मिला।
Trending Videos


शव मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मेें गला घोटकर हत्या की बात समाने आई है। बेटे ने पिता के अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाया। परिवार ने किसी से रंजिश होने से भी इनकार किया, फिलहाल मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


पतारा विकास खंड की ग्राम पंचायत लालपुर के भूतपूर्व प्रधान राम आसरे चक (57) बीते कई वर्षों से भीतरगांव कस्बे के कुम्हऊपुर गांव में पत्नी सुशीला देवी व एकलौते पुत्र विकास चक के साथ रहते थे। 6 दिसंबर को रोज की तरह रामआसरे सुबह 5 बजे टहलने निकले थे, लेकिन नहीं लौटे।

परिजनों ने उनकी दिनभर तलाश की और मोबाइल फोन पर काल करने के बाद भी फोन नहीं उठा। इससे अनहोनी की आशंका जताकर छोटे भाई राजेश की तरफ से साढ़ थाने में 6 दिसंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई गई।

बुधवार की सुबह कस्बे के लोगों ने सड़क किनारे खंती की झाड़ियों में औंधे मुंह शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। कपड़ों के आधार पर शव लापता पूर्व प्रधान राम आसरे चक का होने के अनुमान पर परिवारजनों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे उनके छोटे भाई राजेश और पुत्र विकास ने शव की शिनाख्त की।

पुत्र विकास ने पिता का अपहरण कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया। डॉग स्क्वॉड की तफ्तीश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। देर शाम आई रिपोर्ट में भी गला घोंटकर हत्या किए जाने की बात सामने आई। साढ़ थानाध्यक्ष अमित तोमर ने बताया कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

बोले जिम्मेदार
गुमशुदगी दर्ज के बाद ही साढ़-भीतरगांव पुलिस खोजबीन में जुटी थी। शव के चेहरे की बाएं आंख पर चोट का निशान हैं। घटनास्थल से डाग स्क्वॉड ने साक्ष्य जुटाए हैं। परिवारीजनों ने रंजिश होने से इंकार किया है। मामले की जांच कर रही है। - रवि कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी घाटमपुर

पुलिस ने बाबूपुरवा गांव मेें बताई मोबाइल लोकेशन
पूर्व प्रधान का शव मिलने केबाद बेटे विकास ने साढ़ पुलिस पर गुमराह करने का आरोप लगाया है। विकास ने बताया कि गायब पिता के मोबाइल पर घंटी जा रही थी। लेकिन फोन नहीं उठ रहा था। आरोप है कि साढ़ पुलिस ने गुमशुुदगी लिखने के बाद मोबाइल नंबर सर्विलांस में लगवाने की गुजारिश की थी।

इसके बाद साढ़ पुलिस ने सर्विलांस पर नंबर ट्रेस कर 6 दिसंबर की रात 10 बजे मोबाइल नंबर की लोकेशन बाबूपुरवा (रावतपुर चैधरियान) बताई थी। यही नहीं, साढ़ और भीतरगांव पुलिस ने परिवार वालों के साथ मिलकर बाबूपुरवा गांव की तरफ रात में खोजबीन भी कराई थी।

जबकि लोकेशन से 3 किमी दूर घटनास्थल में पिता के कुर्ते में ही मोबाइल पड़ा मिला है। आरोप है कि पिता का अपहरण कर हत्या कर दी गई और शव को मंगलवार की देर रात खंती में फेंक दिया गया। अगर शव रविवार का होता तो तीन दिन बाद शव अकड़ जाता, लेकिन बुधवार को मिला शव सामान्य था। अगर पुलिस चेत जाती तो शायद पिता की जान बच जाती।

साढ़ थानाध्यक्ष अमित तोमर ने बताया कि मोबाइल की लोकेशन टावर के एक डेढ़ किमी दायरे में बताता है। इसके तहत बाबूपुरवा गांव की लोकेशन मिलने के बाद परिवार के साथ पुलिस ने खोजबीन की थी। इधर, शव मिलने का स्थान करीब पुलिस की बताई लोकेशन से करीब तीन किमी. दूर मिला है। जिसके चलते परिवार साढ़ पुलिस पर गुमराह करने का आरोप लगा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed