सब्सक्राइब करें

नगर निगम कर्मी की नृशंस हत्या: पूरे शरीर पर किए कई वार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख पुलिस भी हैरान, दस पर केस

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर Published by: शिखा पांडेय Updated Thu, 25 Aug 2022 07:39 AM IST
विज्ञापन
case of brutal murder of municipal worker, case on ten people
kanpur murder - फोटो : अमर उजाला

कानपुर में नगर निगम कर्मी संजय कुमार (35) हत्याकांड में पुलिस ने दस के खिलाफ नामजद हत्या समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। नामजद एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड में पुलिस उसकी भूमिका तलाश कर साक्ष्य जुटा रही है। नामजद आरोपियों में चार सगे भाई भी शामिल हैं।



मुख्य आरोपी समेत अन्य सभी परिवार समेत फरार हैं। देर रात तक उनकी धरपकड़ में दबिश जारी रहीं। गोविंद नगर कच्ची बस्ती निवासी संजय की मामूली विवाद के बाद मंगलवार रात हत्या कर दी गई थी। एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय ने बताया कि विशाल उसके भाई शिवा, अविनाश, उसके चाचा भोला, चचेरे भाई आशीष, आशू, अनीश, तन्नू, व साहिल समेत दस पर हत्या, बवाल, समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

case of brutal murder of municipal worker, case on ten people
मृतक का फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला

आरोपियों की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने साहिल को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस सभी नामजद आरोपियों की लोकेशन पता कर रही है। जिससे स्पष्ट हो सके कि वारदात के वक्त घटना स्थल पर किस किस की मौजूदगी थी। अन्य साक्ष्य भी जुटा रही। देर रात पुलिस ने नामजद एक किशोर को गिरफ्तार कर लिया। 

विज्ञापन
विज्ञापन
case of brutal murder of municipal worker, case on ten people
kanpur murder - फोटो : अमर उजाला

तहरीर से बदली हत्याकांड की वजह 
वारदात के तुरंत बाद जब परिजन हैलट में थे तब आरोप लगाया था कि आरोपी विशाल संजय की भतीजी से छेड़खानी करता था। विरोध करने पर उसे सभी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया लेकिन एफआईआर जब दर्ज कराई गई तो पूरी कहानी पलट गई। जिससे हत्याकांड की वजह ही बदल गई।

case of brutal murder of municipal worker, case on ten people
मृतक की पत्नी - फोटो : अमर उजाला

एफआईआर में दावा किया गया है कि संजय के फुफेरे भाई संतोष के घर के सामने विशाल का नंदन नाम के पड़ोसी से झगड़ा हो रहा था। तभी विशाल ने पथराव किया। पत्थर संतोष के परिजनों को लग गया। तब संतोष का विशाल से विवाद शुरू हो गया। जानकारी होने पर संजय वहां पहुंचा। जिसके बाद विशाल व अन्य आरोपी उस पर टूट पड़े और उसकी हत्या कर दी। एक बात यह भी सामने आ रही है कि लोकलाज के डर से छेड़खानी वाला तथ्य एफआईआर में नहीं दर्ज किया। 

विज्ञापन
case of brutal murder of municipal worker, case on ten people
kanpur murder - फोटो : अमर उजाला

दस अगस्त को भी हुआ था विवाद
पुलिस ने बुधवार तमाम लोगों से पूछताछ की। इस दौरान एक अहम तथ्य समाने आया। बताया गया कि दस अगस्त को संजय व विशाल का किसी बात पर झगड़ा हुआ था। बाद में दोनों ने पुलिस से शिकायत करने के बजाए आपस में समझौता कर लिया था। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed