{"_id":"61ff89e298cb4e7b7c76e83a","slug":"case-of-hanging-by-a-student-aggrieved-by-the-assault-investigation-of-accused-constable-started-inspector-was-also-interrogated","type":"story","status":"publish","title_hn":"मारपीट से क्षुब्ध छात्र द्वारा फांसी लगाने के मामला: आरोपी सिपाही की पड़ताल शुरू, इंस्पेक्टर से पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मारपीट से क्षुब्ध छात्र द्वारा फांसी लगाने के मामला: आरोपी सिपाही की पड़ताल शुरू, इंस्पेक्टर से पूछताछ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sun, 06 Feb 2022 02:12 PM IST
विज्ञापन
सार
शनिवार को उन्होंने नौबस्ता इंस्पेक्टर अमित भड़ाना से पूछताछ की तो पता चला कि आवास विकास और हंसपुरम चौकियां आसपास होने के कारण आवास विकास चौकी के सिपाही रमेश यादव को छात्रों के विवाद के दिन 17 जनवरी को भेजा गया था।

आर्यन शर्मा
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
नौबस्ता में सहपाठी, उसके परिजनों और आवास विकास पुलिस चौकी के सिपाही रमेश यादव की पिटाई और धमकी से आहत इंटर के छात्र आर्यन शर्मा के फांसी लगाने के मामले की जांच एसीपी गोविंद नगर विकास कुमार पांडेय कर रहे हैं।
शनिवार को उन्होंने नौबस्ता इंस्पेक्टर अमित भड़ाना से पूछताछ की तो पता चला कि आवास विकास और हंसपुरम चौकियां आसपास होने के कारण आवास विकास चौकी के सिपाही रमेश यादव को छात्रों के विवाद के दिन 17 जनवरी को भेजा गया था।
दोनों छात्रों में विवाद के बाद एनसीआर दर्ज की गई थी। छोटा मामला होने के बाद भी सिपाही का प्रकरण में इतनी जांच पड़ताल करने के पीछे का कारण पता किया जा रहा है। आर्यन के ट्रांसपोर्टर पिता ने सिपाही पर लगातार सात दिनों तक फोन करने व धमकी देने व 17 जनवरी की शाम घर पर आकर धमकी देने का आरोप लगाया था।
इन आरोपों की पुष्टि के लिए सिपाही की सीडीआर, कैमरों के फुटेज और लोकेशन भी चेक कराई जाएगी। आरोप सिद्ध होने पर सिपाही को निलंबित किया जाएगा।
विज्ञापन
Trending Videos
शनिवार को उन्होंने नौबस्ता इंस्पेक्टर अमित भड़ाना से पूछताछ की तो पता चला कि आवास विकास और हंसपुरम चौकियां आसपास होने के कारण आवास विकास चौकी के सिपाही रमेश यादव को छात्रों के विवाद के दिन 17 जनवरी को भेजा गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
दोनों छात्रों में विवाद के बाद एनसीआर दर्ज की गई थी। छोटा मामला होने के बाद भी सिपाही का प्रकरण में इतनी जांच पड़ताल करने के पीछे का कारण पता किया जा रहा है। आर्यन के ट्रांसपोर्टर पिता ने सिपाही पर लगातार सात दिनों तक फोन करने व धमकी देने व 17 जनवरी की शाम घर पर आकर धमकी देने का आरोप लगाया था।
इन आरोपों की पुष्टि के लिए सिपाही की सीडीआर, कैमरों के फुटेज और लोकेशन भी चेक कराई जाएगी। आरोप सिद्ध होने पर सिपाही को निलंबित किया जाएगा।