{"_id":"58725ec84f1c1b5e2aba801f","slug":"cm-photo-diverge-from-official-websites","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सरकारी वेबसाइटों से हटी मुख्यमंत्री की फोटो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सरकारी वेबसाइटों से हटी मुख्यमंत्री की फोटो
टीम डिजिटल, अमर उजाला, कानपुर
Updated Sun, 08 Jan 2017 11:12 PM IST
सार
अफसरों के मोबाइल फोन से भी हटी सरकारी कॉलर ट्यून
सीएम के फोटो लगे स्कूल बैग, राशनकार्ड भी एक्शन में आया
विज्ञापन
यपी सरकार की ऑफीशियल वेबसाइट के पेज से सीएम की फोटो हटाई
विज्ञापन
विस्तार
चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग एक्शन में आ गया है। चुनाव आयोग ने सरकारी वेबसाइटों से मुख्यमंत्री अखिलेश की फोटो हटवा दी हैं। यहां तक की यूपी चीफ मिनिस्टर ऑफिस की साइट से भी अखिलेश यादव की फोटा हटा दी गई है। आयोग ने सरकारी अफसरों के मोबाइल फोन पर सरकार की योजनाओं का बखान करने वाली कॉलर ट्यून भी हटवा दी है।
भारत निर्वाचन आयोग निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए कई कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में अब सरकारी वेबसाइटों से उपलब्धियों व प्रचार संबंधी सामग्री हटाने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने इसे भी आदर्श आचार संहिता के दायरे में माना है। आयोग ने कहा कि चुनाव के दौरान राज्य सरकारें आधिकारिक वेबसाइटों से मंत्रियोें, राजनैतिक दलों एवं राजनेताओं की उपलब्धियों एवं प्रचार संबंधी सभी विवरण तत्काल हटा लें।
इसी निर्देश के बाद प्रदेश की सरकारी वेबसाइटों से उपलब्धियों के बखान व मुख्यमंत्री की फोटो तत्काल हटा दी गई है। सरकारी वेबसाइटों में अब केवल राज्यपाल का ही फोटो रहेगा। चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री के फोटो लगे स्कूल बैग और राशन कार्ड के भी वितरण पर रोक लगा दी है। अब किसी भी जिले में इनका वितरण नहीं होगा। साथ ही सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार वाले होर्डिंग भी हटाए जा रहे हैं। टीवी विज्ञापनों पर भी रोक लगा दी गई है।
Trending Videos
भारत निर्वाचन आयोग निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए कई कदम उठा रहा है। इसी कड़ी में अब सरकारी वेबसाइटों से उपलब्धियों व प्रचार संबंधी सामग्री हटाने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने इसे भी आदर्श आचार संहिता के दायरे में माना है। आयोग ने कहा कि चुनाव के दौरान राज्य सरकारें आधिकारिक वेबसाइटों से मंत्रियोें, राजनैतिक दलों एवं राजनेताओं की उपलब्धियों एवं प्रचार संबंधी सभी विवरण तत्काल हटा लें।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी निर्देश के बाद प्रदेश की सरकारी वेबसाइटों से उपलब्धियों के बखान व मुख्यमंत्री की फोटो तत्काल हटा दी गई है। सरकारी वेबसाइटों में अब केवल राज्यपाल का ही फोटो रहेगा। चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री के फोटो लगे स्कूल बैग और राशन कार्ड के भी वितरण पर रोक लगा दी है। अब किसी भी जिले में इनका वितरण नहीं होगा। साथ ही सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार वाले होर्डिंग भी हटाए जा रहे हैं। टीवी विज्ञापनों पर भी रोक लगा दी गई है।
सीएम की फोटो वाले राशन कार्ड बांटने पर रोक
डेमो
सीएम की फोटो वाले राशन कार्ड बांटने पर रोक
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो वाले कवर चढ़े राशन कार्ड बांटने पर रोक लगा दी है। किसी कोटेदार ने ये राशन कार्ड बांटे तो उसके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई होगी। संबंधित एरिया राशनिंग अफसर भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी नीरज कनौजिया ने बताया कि कोटेदारों को नए राशन कार्ड करीब एक-डेढ़ महीने पहले वितरण को दिए गए थे। शिकायत मिली है कि कुछ कोटेदारों ने अभी तक ये राशनकार्ड नहीं बांटे थे। कई कोटेदार अब राशन कार्ड बांट रहे हैं। इनके बांटने पर रोक लगा दी गई है। बचे हुए राशन कार्डों का वितरण विधानसभा चुनाव के बाद होगा। अगर कोई कोटेदार किसी को ऐसे राशन कार्ड बांटता है तो जिला आपूर्ति अधिकारी के मोबाइल नंबर 8400662945 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की फोटो वाले कवर चढ़े राशन कार्ड बांटने पर रोक लगा दी है। किसी कोटेदार ने ये राशन कार्ड बांटे तो उसके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की कार्रवाई होगी। संबंधित एरिया राशनिंग अफसर भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी नीरज कनौजिया ने बताया कि कोटेदारों को नए राशन कार्ड करीब एक-डेढ़ महीने पहले वितरण को दिए गए थे। शिकायत मिली है कि कुछ कोटेदारों ने अभी तक ये राशनकार्ड नहीं बांटे थे। कई कोटेदार अब राशन कार्ड बांट रहे हैं। इनके बांटने पर रोक लगा दी गई है। बचे हुए राशन कार्डों का वितरण विधानसभा चुनाव के बाद होगा। अगर कोई कोटेदार किसी को ऐसे राशन कार्ड बांटता है तो जिला आपूर्ति अधिकारी के मोबाइल नंबर 8400662945 पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।