{"_id":"61ff824d6d0b760f3f67de2b","slug":"congress-leader-pramod-tiwari-said-corona-epidemic-in-the-country-is-a-gift-of-modi-government-also-targeted-the-chief-minister","type":"story","status":"publish","title_hn":"कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी बोले: देश में कोरोना महामारी मोदी सरकार की देन, मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी बोले: देश में कोरोना महामारी मोदी सरकार की देन, मुख्यमंत्री पर भी साधा निशाना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कानपुर
Published by: प्रभापुंज मिश्रा
Updated Sun, 06 Feb 2022 01:40 PM IST
विज्ञापन
सार
किदवईनगर में प्रत्याशी अजय कपूर और कल्याणपुर में नेहा तिवारी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि कानपुर को बनाने में कांग्रेस की केंद्र सरकार ने काफी कार्य किया है।

कांग्रेसी नेता प्रमोद तिवारी का स्वागत करते किदवई नगर विधानसभा प्रत्याशी अजय कपूर
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कोरोना महामारी के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। दावा किया कि विदेशी उड़ानों पर समय पर प्रतिबंध लगा दिया जाता तो हालात काफी बेहतर होते। शनिवार को महानगर आए प्रमोद तिवारी ने पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में जगह-जगह जनसंपर्क किया।
किदवईनगर में प्रत्याशी अजय कपूर और कल्याणपुर में नेहा तिवारी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि कानपुर को बनाने में कांग्रेस की केंद्र सरकार ने काफी कार्य किया है। पिछले दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के गर्मी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी भी व्यक्ति के लिए इस तरह का बयान देना उचित नहीं है। उन्हें संयम बरतना चाहिए।
कल्याणपुर में बागी कांग्रेसियों ने किया किनारा
कल्याणपुर में कांग्रेस के कार्यक्रम से ज्यादातर ऐसे पदाधिकारी गायब रहे, जो टिकट न मिलने से नाराज हैं। यहां पार्टी की तरफ से बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे की बड़ी बहन नेहा तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है।
टिकट न मिलने से कई ने विरोध में नामांकन भी दाखिल कर दिया था, पर सिंबल नहीं होने से उनके पर्चे खारिज हो गए। इसका असर प्रमोद तिवारी के कार्यक्रम में भी दिखा।
विज्ञापन
Trending Videos
किदवईनगर में प्रत्याशी अजय कपूर और कल्याणपुर में नेहा तिवारी के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन के दौरान उन्होंने कहा कि कानपुर को बनाने में कांग्रेस की केंद्र सरकार ने काफी कार्य किया है। पिछले दिनों पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी के गर्मी वाले बयान पर उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे किसी भी व्यक्ति के लिए इस तरह का बयान देना उचित नहीं है। उन्हें संयम बरतना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कल्याणपुर में बागी कांग्रेसियों ने किया किनारा
कल्याणपुर में कांग्रेस के कार्यक्रम से ज्यादातर ऐसे पदाधिकारी गायब रहे, जो टिकट न मिलने से नाराज हैं। यहां पार्टी की तरफ से बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे की बड़ी बहन नेहा तिवारी को प्रत्याशी बनाया गया है।
टिकट न मिलने से कई ने विरोध में नामांकन भी दाखिल कर दिया था, पर सिंबल नहीं होने से उनके पर्चे खारिज हो गए। इसका असर प्रमोद तिवारी के कार्यक्रम में भी दिखा।