{"_id":"65729bfd6aa3e41f24094bb5","slug":"cp-appeared-in-the-high-court-and-gave-an-affidavit-2023-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kanpur: हाईकोर्ट में पेश होकर सीपी ने दिया शपथपत्र, याचिका का निस्तारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kanpur: हाईकोर्ट में पेश होकर सीपी ने दिया शपथपत्र, याचिका का निस्तारण
अमर उजाला नेटवर्क, कानपुर
Published by: विजय पुंडीर
Updated Fri, 08 Dec 2023 10:01 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
कोर्ट के आदेश के बावजूद वाहन चोरी की एफआईआर दर्ज न किए जाने के मामले में गुरुवार को पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार व छावनी थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह हाईकोर्ट में हाजिर हुए। कमिश्नर की ओर से वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज किए जाने के साथ ही लापरवाही करने वाले थाना प्रभारी के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज किए जाने की जानकारी शपथपत्र के साथ दी गई। इस पर न्यायमूर्ति मनोज बजाज ने याचिका का निस्तारण कर दिया।
Trending Videos
कचहरी से घर लौटते समय एक अगस्त को अधिवक्ता रविकांत उत्तम की कार जीटी रोड पर खराब हो गई थी। कार खड़ी कर फजलगंज स्थित कार कंपनी के कार्यालय गए और जब लौटकर आए तो कार नहीं थी। रिपोर्ट दर्ज न होने पर रविकांत ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट ने कैंट थाने को एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए लेकिन कैंट थाने से त्योहार में फोर्स की व्यस्तता के चलते एफआईआर दर्ज न कर पाने की रिपोर्ट कोर्ट भेज दी गई थी। इस पर रविकांत ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाईकोर्ट ने छावनी थाना प्रभारी व पुलिस कमिश्नर को तलब किया था। गुरुवार को दोनों हाईकोर्ट पहुंचे और पक्ष रखा। हाईकोर्ट ने थाना प्रभारी के खिलाफ जांच में जल्द कोई निष्कर्ष निकालने के निर्देश देते हुए याचिका का निस्तारण कर दिया।